नियुक्ति के नाम पर अवैध वसूली दलाली चरम पर 

नियुक्ति के नाम पर अवैध वसूली दलाली चरम पर 

नियुक्ति के नाम पर अवैध वसूली दलाली चरम पर 

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :-- जिले के बनियापुर प्रखंड के लोक महाविद्यालय हाफिजपुर में नियुक्ति के नाम पर अवैध उगाही किया जा रहा है। उगाही करने वाले दलालों से बचने का आग्रह किया गया है।कुछ दलालों और असामाजिक तत्वों द्वारा लोक महाविद्यालय में शिक्षकेत्तर कर्मी की नियुक्ति के नाम पर डेढ़ से दो लाख रुपए लिए जाने की खबर मिल रही है।आग्रह है कि ऐसे उगाही करने वाले लोगों से बचें।


फिलवक्त शासी निकाय द्वारा नियुक्ति का कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है । शासी निकाय के  सचिव, श्री केदार नाथ सिंह, विधायक,बनियापुर और शासी निकाय के सदस्यों को बदनाम करने की साजिश किया गया हैं।अभी लोक महाविद्यालय में कुल 140 शिक्षक,शिक्षकेत्तर कर्मी सेवा दे रहे हैं।शासी निकाय नियमित रूप से इनको वेतन भुगतान भी नहीं कर पा रहा है।


उधर सरकार द्वारा 2011 से अनुदान बंद कर दिया गया है। आठ दस कर्मी सेवा काल में दिवंगत हुए हैं जिनके आश्रित भी अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन दिए हैं। उन लोगों से भी आग्रह किया गया है कि उनके पिता आभाव में दिवंगत हो गए,आप क्यों फसना चाह रहे हैं।


आज के इस अर्थयुग में दो चार हजार में कैसे भरण पोषण होगा।आप विचार करें।जो शिक्षकेत्तर कर्मी सेवा दे रहे हैं उनकी भी सेवा अधर में लटकी हुई है।अभी भी सरकार और विश्वविद्यालय के सृजित पद को लेकर विवाद चल रहा है।अधिकांश बाबू लोग बहाल हैं।यदि बहाली होगी तो पद विज्ञापित किए जायेंगे।रोस्टर, आरक्षण नियम को मानते हुए नियुक्ति की जाएगी।


अतः आपसे और आपके अभिभावक से सादर आग्रह है कि ऐसे दलालों से बचे और आप  केदार नाथ सिंह विधायक सह सचिव लोक महाविद्यालय से संपर्क करें।निवेदन के साथ, विद्या वाचस्पति त्रिपाठी,अध्यक्ष, शासी निकाय, लोक महाविद्यालय हाफिजपुर द्वारा उक्त जानकारी सार्वजनिक किया गया है।