मनुष्य  एक वृक्ष लगाये तो कभी भी ग्लोबल वार्मिंग जल संकट से नहीं गुजरना पड़ेगा यमुना

मनुष्य  एक वृक्ष लगाये तो कभी भी ग्लोबल वार्मिंग जल संकट से नहीं गुजरना पड़ेगा यमुना

मनुष्य  एक वृक्ष लगाये तो कभी भी ग्लोबल वार्मिंग जल संकट से नहीं गुजरना पड़ेगा यमुना

P9bihar news 

प्रमोद कुमार शर्मा 
मोतिहारी।
मारवाड़ी युवा मंच मोतिहारी शाखा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देवराह बाबा आश्रम में वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर युवा मंच अध्यक्ष यमुना सिकरिया ने कहा कि पृथ्वी पर बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए भविष्य में जीवन सुगम रहे इसमें पेड़ पौधों का बहुत योगदान रहता है ।

जीतने अधिक मात्रा में वृक्ष होंगे उतना  पर्यावरण संतुलित रहेगा और जीवन सुगम रहेगा। प्रतिवर्ष अगर हर मनुष्य  एक वृक्ष लगाये तो कभी भी ग्लोबल वार्मिंग , जल संकट जैसी आपदा से नहीं गुजरना पड़ेगा ।

मैं वर्तमान चुनाव के सभी विजैता सांसदों से आग्रह करूँगा वे अपने नए पारी की शुरुआत अपने छेत्र में वृक्ष लगा कर करे ।इस अवसर पर सचिव अमित अग्रवाल , प्रांतीय उपाध्यक्ष कृष्णा राजगढ़िया , विपुल जालान , अनिरूद्ध लोहिया ,रोहित अग्रवाल ,प्रतीक केडिया , शैल जैन , शुभम गरोढ़िया उपस्थित थे ।