गंगा दशहरा पर पचपतरा में पूजन को उमड़ी भीड़ अष्टयाम समापन पर मेला

गंगा दशहरा पर पचपतरा में पूजन को उमड़ी भीड़ अष्टयाम समापन पर मेला

गंगा दशहरा पर पचपतरा में पूजन को उमड़ी भीड़ अष्टयाम समापन पर मेला

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण।गड़खा प्रखण्ड के पांच पंचायतों के बीच चंवर में स्थित पचपतरा वनदेवी माता के दरबार में आयोजित 24 घण्टे के अष्टयाम में मजलिसपुर, खदहा, मीनापुर, जानकीनगर, जिगना, पंचभीडीया, टहलटोला, मठिया जिल्काबाद ,पीरारी, धरनी टोला, सर्वाडीह, फतनपुर ,पोहिया , कुचाव अलोनी, पिरौना, भैसमरा, चैनपुर आदि गांव के सैकड़ो महिलाएं पुरुषों की भीड़ रविवार सुबह से ही गंगा दशहरा पर पूजन के लिए उमड़ पड़ी।

वनदेवी माता, दुर्गा मां, गणेश जी, लक्ष्मी माता , हनुमान जी सहित ब्रह्म बाबा के पूजा के बाद महामंत्र जाप , परिक्रमा के साथ पूज्य गुरुदेव श्रीधर बाबा से श्रद्धालु भक्त आर्शीवाद प्राप्त कर रहे थे। श्रीधर दास जी महाराज ने कहा कि मां अपने सभी भक्तों की दैहिक दैविक भौतिक सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है।

अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए और उसकी रक्षा करे, आज पेड़ पौधे की कमी के कारण धरती जल रही है। एक व्यक्ति अपने जीवन में दो पेड़ लगाकर उसकी रक्षा जरूर करें। तभी समय से बारिश होगी।श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी के नेतृत्व में बारिश के लिए अष्ट्याम कर मां से  प्रार्थना की गई।