खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना होगा आशा कार्यकर्ता को निर्देश 

खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना होगा आशा कार्यकर्ता को निर्देश 

खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना होगा आशा कार्यकर्ता को निर्देश


सत्येन्द्र कुमार शर्मा, सारण:- किसी भी परिस्थिति में लाभुक को खाली पेट दवाओं का सेवन नही कराएं, क्योंकि शरीर में माइक्रो फाइलेरिया के परजीवी होने पर लाभुकों को प्रतिकूल असर होगा।


सिविल सर्जन:- आशा कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से सजग रहने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया है।

डॉ . दिलीप:- आईडीए की दवा माइक्रो फाइलेरिया को खत्म करती हैं।

जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार तक जिले में बूथ लगाकर दवाओं का सेवन कराया जाएगा। जिसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों, निजी व सरकारी स्कूलों, कॉलेजों आदि स्थानों पर बूथ लगा कर खिलाने के लिए विभागीय स्तर पर स्थलों का चयन कर लिया गया है। उसके बाद आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा घर- घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कराया जाना है। लेकिन अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने आशा कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से सजक रहने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। हालांकि अभी तक किसी भी लाभार्थी या क्षेत्रों से कोई अप्रिय सूचना नही मिली है लेकिन सजग रहने की आवश्यकता है। 

आशा/स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को निर्देशित है कि किसी भी परिस्थिति में खाली पेट दवाओं का सेवन वर्जित: सिविल सर्जन