राजद के एक दिवसीय धरना में शिक्षा भ्रष्टाचार बेरोजगारी अनियमितता छाया
राजद के एक दिवसीय धरना में शिक्षा भ्रष्टाचार बेरोजगारी अनियमितता छाया
P9bihar news
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
सारण:- नई शिक्षा नीति, जातीय जनगणना, विश्वविद्यालयों में व्याप्त अनियमितता, बदहाली, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया।
धरना में सुनील राय ने कहा कि जातिगत जनगणना हर हाल में करवायेंगे एवं जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी के संकल्पों को पूरा करेंगे।
गुलामे गौश ने धरना में कहा केंद्र की मोदी सरकार आम गरीब छात्र, नौजवानों को शिक्षा, रोजगार से वंचित करने की साजिश रच रही है।
आज 05 जून 2023 को युवा राष्ट्रीय जनता दल सारण के तत्वावधान में केंद्र सरकार की गलत नीतियों, नई शिक्षा नीति, जातिगत जनगणना, संविधान व आरक्षण पर बढ़ते हमले, महिलाओं, युवाओं, दलितों का शोषण, बेरोजगारी, महंगाई, विश्वविद्यालयों की बदहाल स्थिति के खिलाफ सारण जिला मुख्यालय में एक दिवसीय-धरणा देकर आक्रोश प्रकट किया गया।
एक दिवसीय धरना सारण जिला कार्यक्रम प्रभारी गुलामे गौश की देखरेख में अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल सारण जिला अध्यक्ष सुनील राय व संचालन जिला प्रवक्ता हरेलाल यादव ने किया। एक दिवसीय धरना सभा को संबोधित करते हुए राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि केंद्र की निरंकुश, संविधान विरोधी, देश विरोधी, गरीब विरोधी, शांति-सौहार्द विरोधी मोदी सरकार देश के आम गरीब छात्र, नौजवानों को उचित शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार से वंचित करने की साजिश रच रही है।
ऐसी संविधान व देश विरोधी ताकतों को समय रहते नहीं रोका गया तो देश की आम गरीब जनता को इसके बड़े-बूड़े परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
सारण जिला कार्यक्रम प्रभारी गुलामे गौश ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जानबूझकर प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर देना चाहती है, ताकि आम गरीबों के बच्चों की पहुंच से शिक्षा दूर हो जाए।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में धार्मिक उन्माद पैदा कर देश के असली मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, रोटी, कपड़ा, मकान के असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है जिसे हम सभी कभी कामयाब नहीं होने देंगे। कार्यक्रम प्रवेक्षक अक्की यादव ने कहा कि आरएसएस-भाजपा एक षड्यंत्र के तहत हर हाल में बिहार सहित पूरे देश में जातिगत जनगणना नहीं होने देना चाहती है।
बिहार में महागठबंधन सरकार के संकल्प जातिगत जनगणना को भी हर हाल में रोक कर गरीबों की हकमारी करना चाहती है। लेकिन जातिगत जनगणना हम सब हर हाल में कराएंगे एवं जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उसकी उतनी भागीदारी के संकल्पों को पूरा करने का काम करेंगे। छात्र-युवा नेता राहुल कुमार यादव ने कहा कि जेपी विश्वविद्यालय सहित बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में छात्रों को समय से परीक्षा एवं परिणाम से वंचित कर शिक्षा व्यवस्था को पुरी तरह चौपट कर गरीब बच्चों को सोची-समझी साजिश के शिक्षा को बर्बाद किया जा रहा है
जिसे हम छात्र-युवा कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
मौके पर मुख्य रूप से जिलानी मोबीन, दिनेश राय, अजय राय, अक्की यादव, डॉ. सुरेंद्र यादव, सागर नौशेर वान, धर्म देव राय, कमलेश यादव, गुड्डू सिंह, रवि राय, विकास यादव, पाशपति राय, नंदकिशोर राय, गीता सागर राम, सोहन मांझी, सुपेन्द्र नाथ चौधरी, श्याम जी प्रसाद, कालीचरण राय, शहाबुद्दीन मंसुरी, राकेश राम, आशा राम, रामकली देवी, विद्यावती देवी, बिन्दु देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।