हर मोर्चे पर पिछड़ा है इराकी समुदाय : प्रो. अली कलाल
हर मोर्चे पर पिछड़ा है इराकी समुदाय : प्रो. अली कलाल
शिक्षा के बिना विकास का सपना अधूरा: डॉ. मोबीन हाशमी
P9bihar news
चम्पारण केसरी
मोतिहारी,पू०च०। इराकी तंजीम के तत्वावधान में रविवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। डॉक्टर्स कॉलोनी स्थित कार्यालय में आयोजित समारोह का विधिवत उद्घाटन हाफिज शहाबुद्दीन द्वारा पवित्र कुरान के पाठ से हुआ। मौके पर तंजीम के जिलाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद मोबीन हाशमी ने कहा कि 'इराकी संगठन' के रूप में रखी गई नींव अब फलदायी साबित हो रही है।
मुस्लिम समाज में कलाल समुदाय की स्थिति शुरू से ही कमजोर रही है। जिसका मुख्य कारण शिक्षा के प्रति उदासीनता है। उन्होंने इराकी समुदाय के कमजोर छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए संस्था के बैनर तले बेहतर प्रबंधन करने का आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी शिक्षा में आने वाली सभी बाधाओं को दूर किया जाएगा। वहीं मुख्य अतिथि प्रो अली कलाल ने कहा कि यह समय सोने का नहीं क्रांति का है। उन्होंने प्रबुद्ध जनों से सभी मोर्चों पर पिछड़े इस समाज की दिशा दशा बदलने के लिए आगे आने का आह्वान किया।
उन्होंने आगे कहा कि संबंधित संगठन की शाखाएं जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित की जानी चाहिए। बैतूल-मल की व्यवस्था कर छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा का बेहतर प्रबंध होना चाहिए। डॉ. तफजिल अहमद तफजिल ने इराकी समुदाय के छात्र-छात्राओं को शिक्षा से जोड़ने पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ई फखर आलम ने राष्ट्रीय स्तर पर संगठन के विस्तार की बात कही।
एजाज अफजल ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मो अमानुल्लाह की भूमिका अहम रही। मौके पर मैट्रिक और इंटर परीक्षा में बेहतर अंक अर्जित करने वाले छात्र यासिर अराफात, साजिद आलम, चांदनी, मुहम्मद मुज्तबा, मुहम्मद तनवीर आमिर, मुहम्मद तौकीद आलम, नफीसा खातून, साहिल इकबाल, सानिया परवीन, कैफ अली, अल्ताफ हुसैन, मुहम्मद आजाद हाशमी आदि को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।