खेत पटवन कर रहे भजीता के बिजली के चपेट आने से मौत चाचा घायल

खेत पटवन कर रहे भजीता के बिजली के चपेट आने से मौत चाचा घायल

खेत पटवन कर रहे भजीता के बिजली के चपेट आने से मौत चाचा घायल

P9bihar news 

मुरारी स्वामी, गड़खा

सारण:-  थाना क्षेत्र के सलहा गांव में आलू मक्का का खेत पटवन करने गए चाचा भतीजा बिजली के करेंट के चपेट मे आकर बुरी तरह झुलस गए ।मौके पर ही भतीजा रजनीश कुमार सिंह की मौत हो गई।

वहीं चाचा भुआली सिंह का ईलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है । वह अब खतरे से बाहर बताए जा रहे है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार चाचा भतीजा मंगलवार को खेत पटवन करने सुबह में गए थे।खेत पटवन करने के लिए पाइप को बिछा रहे थे ।

तभी एक मक्के के खेत को  नंगा तार से घेर कर उसमे करेंट दौड़ाया गया था।इन लोगों को समझ में नही आया और तभी करेंट के चपेट मे भतीजा आ गया बचाने गए चाचा भी बुरी तरह से घायल हो गए ।स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए गड़खा सीएचसी लेकर गए।

जहां चिकित्सको ने श्रद्धा सिंह के 25 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं चाचा भुआली सिंह का इलाज चल रहा है।वह अब खतरे से बाहर बताए जा रहे है।मौत की सुचना जैसे ही गांव पर पहुंची पुरे गाँव में कोहराम मच गया और घर में चिख पुकार मच गई।

वहीं नंगा तार से खेत को घेर करंट दौराने वाला किसान घर में ताला मार कर मौके से फ़रार हो गया। इस मामले में मृतक के चाचा द्वारा अपने ही गांव के रोहित कुमार सिंह के नाम प्राथिमिकी दर्ज कराई है।

दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि रोहित कुमार सिंह अपने मक्के के खेत में नंगा तार घेर कर बिजली का करेंट दौरा दिया था।उसी के  चपेट में आने के कारण उनके भतीजे की मौत हो गई है।थानाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ने बताया प्राथिमिकी दर्ज कर पुलिस करवाई कर रही है।