क्षेत्रीय सांसद रूडी के प्रयास से 06 दिन में शव विदेश से आया

क्षेत्रीय सांसद रूडी के प्रयास से 06 दिन में शव विदेश से आया

क्षेत्रीय सांसद रूडी के प्रयास से 06 दिन में शव विदेश से आया

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण:- जिला मुख्यालय छपरा नगर निगम के वार्ड नंबर 03 ब्रह्मपुर निवासी सब इस्पेक्टर जहांगीर खा के बड़े भाई असलम खान जो कि विदेश के बरहीन में कार्यरत थे। हार्ड अटैक से 16 दिसम्बर को उनकी मृत्यु हो गयी। वहां के कम्पनी उनके शव को भारत भेजने की कोई व्य्वस्था नहीं कर रही थी।

वहाँ की कम्पनी जहाँ वे  नौकरी करते थे वह कम्पनी उनका पैसा भी नही दे रही थी। उनका शव भारत नही आने से  परिजन बहुत परेशान थे ।
 28 दिसम्बर को मृतक के छोटे  भाई जहांगीर खा ने  पूर्व केंद्रीय मंत्री सारण संसदीय क्षेत्र के सांसद  राजीव प्रताप रूडी  से संपर्क किया ।

सांसद रूडी ने सारा कागजात परिजन से मंगवाया और विदेश मंत्रालय में पत्र अपने पैड पर लिखा एवं बरहीन में संपर्क कर कम्पनी से पैसा एवं बॉडी (शव) को सम्मान पूर्वक पटना मंगवाया एवं दो बड़े एम्बुलेंस से पूरे परिजन के साथ शव को बीती रात 08 बजे छपरा ब्रह्मपुर आया ।

मृतक के शव आने पर सांसद प्रतिनिध के रूप में जिला भाजपा के मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा प्रवक्ता मदन कु सिंह, पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष गामा सिंह, चंदन सोनी, पूर्व भाजयुमो महामंत्री गुड्डू सिंह, रिविलगंज मण्डल कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर सिंहः सुशांत कुमार आदि पहुचकर परिजन से मिले ।

मृतक असलम के छोटे भाई ने  सब इस्पेक्टर जहांगीर खा ने कहा कि हम सांसद राजीव प्रताप रूडी को दिल से दुआ देते है कि उनके भाई का बॉडी मात्र 06 दिन में विदेश से मंगवाया एवं वहा के कम्पनी से पैसा भी दिलवाया। हम सभी शव आने की आश ही खो दिये थे।


  मृतक के  भाई एवं बेटा से सांसद रूडी ने बॉडी आने पर मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान के माध्यम से बात कराया गया।पूरा परिवार इस पुनीत कार्य के लिए सांसद रूडी को धन्यवाद देते हुए कहा हम पूरे परिवार इस नेक कार्य के लिये आज सांसद के ऋणी हैं।