वाहन चालकों की होगी निःशुल्क आँख जाँच, दिया जायेगा निःशुल्क चश्मा
वाहन चालकों की होगी निःशुल्क आँख जाँच, दिया जायेगा निःशुल्क चश्मा
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी।
जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया है कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहन चालकों की आँख जाँच कराना जरूरी है। इसके लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति में लिए गये निर्णय के अनुसार बस, ट्रक, टेक्सी, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा व अन्य सभी वाहनों के चालकों का आँख जाँच कराने के लिए आई हेल्थ कैम्प का आयोजन कराया जायेगा।
इस कैम्प में सिविल सर्जन पूर्वी चम्पारण के सहयोग से आई हैल्थ कैम्प में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करायी जायेगी। जाँच के बाद जिन चालको को चश्मा की जरूरत होगी उन्हें निःशुल्क चश्मा भी उपलब्ध कराया जायेगा।आई हेल्थ कैम्प 27 एवं 28 फरवरी 2024 को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम मोतिहारी के बस पड़ाव प्रागण में तथा 29 फरवरी एवं 01 मार्च को निजी बस पड़ाव छतौनी में आयोजित कराया जायेगा।
जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रकार के वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में कैम्प में आकर अपनी आँख की जाँच कराएँ एवं निः शुल्क चश्मा प्राप्त करे उन्होनें कहा है कि सड़क पर घड़ल्ले से भारी वाहन चलाने वाले चालको में आँख की समस्या सबसे ज्यादा होती है
जिसका मुख्य कारण है लंबी दूरी तय करने वाले चालक ठीक से सो नही पाते हैं। रात भर वाहन चलाने और ठीक ढंग से नही सोने के कारण चालकों में आँख की समस्या ज्यादा हो रही है। उन्होनें कहा है कि आँख की समस्या से बचने के लिए सर्तकता जरूरी है।