पेयजल आपूर्ति ठप नल जल योजना की आमद राशि को लेकर उठते सवाल

पेयजल आपूर्ति ठप नल जल योजना की आमद राशि को लेकर उठते सवाल

पेयजल आपूर्ति ठप नल जल योजना की आमद राशि को लेकर उठते सवाल

P9bihar news 

मुरारी स्वामी ,गरखा

सारण:-- नल जल का मोटर तार और स्टाटर जल जाने से लोगों को पेयजल नहीं मिल रहा है। पेयजल के पानी के लिए लोगों को भटकने के लिए विवश होना पड़ रहा है।अनुरक्षक नीति की राशि पंचायत में आमद के बावजूद मुखिया और पंचायत सचिव के खाते में फंसीं हुई है।


 गौरतलब है कि जिले के कई पंचायत में ऐसी बातें सुनने को मिल रहा है । गड़खा प्रखंड के महमदा पंचायत के वार्ड नंबर 11 में एक महीने से नल जल का मोटर तार स्टार्ट जल जाने के कारण जलापूर्ति पूर्ण रूप से बाधित है। जिसके चलते ग्रामीणों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।

इस संबंध में ग्रामीण सोनू कुमार पंडित ,अमर राय , राजेश शर्मा,  अजीत कुमार,  सोनू कुमार राय , सुनील कुमार राय , सूरज पंडित, अजीत कुमार, विक्की कुमार , सुशीला देवी, लक्ष्मी देवी सहित चार दर्जन ग्रामीणों ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गड़खा को लिखित आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि 25 जुलाई से नल जल के खराब होने से पानी नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है।

इस संदर्भ में वार्ड सदस्य से बात हुई तो उन्होंने कहा कि अनुरक्षण नीति के तहत जो भी राशि जुलाई 2021 से लेकर आज तक का सरकार ने भेजी है वह राशि मुखिया और पंचायत सचिव के द्वारा खाते में नहीं डाला गया है। जिसके कारण नल-जल मरम्मती के अभाव में जलापूर्ति पूर्ति पूरी तरह से बाधित हैं।


जिले के बनियापुर प्रखंड के सिसई पंचायत के मेढ़ुका खुर्द गांव वार्ड नंबर 06 में भी महीनों पेयजल आपूर्ति ठप है। गौरतलब यह है कि प्रखंड प्रशासन की लापरवाही के कारण वार्ड 06 राज्स्व मेढ़ुका खुर्द गांव के नल जल का बोरिंग राजस्व गांव सिसई पंचायत मुख्यालय गांव के वार्ड नंबर 05 में लगाया गया है।

अनुरक्षक का गृह भी राजस्व गांव सिसई में वर्षों से स्थापित है। प्रखंड प्रशासन के उदासीन रवैया शुरुआत से अनियमितता के दलदल में फंसा हुआ है।