जिला में चल रहे टीबी उन्मूलन के प्रयासों पर चर्चा

जिला में चल रहे टीबी उन्मूलन के प्रयासों पर चर्चा

जिला में चल रहे टीबी उन्मूलन के प्रयासों पर चर्चा


 

यक्ष्मा कार्यालय में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

प्रमोद कुमार 
सीतामढ़ी।
संचारी रोग पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक यक्ष्मा कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में सभी एसटीएस, एसटीएलएस, एलटी शामिल हुए। इस अवसर पर टीबी रोग के उन्मूलन को लेकर जिले में किये जा रहे प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की गई। सीडीओ ने सभी एसटीएस-एसटीएलएस को निर्देश दिया कि निश्चय पोर्टल पर प्रतिदिन टेस्ट लिस्ट मॉनिटरिंग करें। साथ ही नियमित रूप से अपडेट भी करते रहे।

जिला के टीबी नोटिफिकेशन 95 प्रतिशत को सुधार करते हुए 100 प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर डीपीसी रंजय कुमार, लेखपाल रंजन शरण उपस्थित रहे।संचारी रोग पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने जिले के टीबी डायग्नोस्टिक टेस्ट कराए मरीजों का इलाज के संबंध में जरूरी आवश्यक निर्देश दिये। कॉन्टेक्ट फेसिंग में अपेक्षित सुधार के साथ टीपीटी के डोज के बारे में सभी एसटीएस, एसटीएलएस और एलटी को विस्तार से जानकारी दी गई।

डॉ कुमार ने लैब टेक्नीशियन को निर्देश दिया कि प्रतिदिन लैब रजिस्टर से पॉज़िटिव का डेटा लेकर फोन करें एवं डेटा शेयर करें। प्राइवेट सेक्टर से टीबी मरीजों के कम नोटिफिकेशन पर डॉ कुमार ने कहा कि इसमें सुधार की जरूरत है। डॉक्टर फॉर यू के प्रतिनिधि को सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही एक्टिव केस फाइंडिंग का भी निर्देश दिया गया।

इसके साथ ही टीबी उन्मूलन को लेकर जिले भर में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई।संचारी रोग पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने कहा कि जिला में टीबी उन्मूलन के लिए प्रत्येक स्तर से सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। विभिन्न कार्यक्रमों को संपादित किये जाने से उत्साहजनक परिणाम निकलेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार टीबी उन्मूलन के लिए अथक प्रयास कर रही है, इसीलिए हम सबका सामूहिक उत्तरदायित्व है कि इस बीमारी के बारे में समुदाय के लोगों तक जागरूकता फैलाएं, नयी रणनीतियां बनाएं और इसको पूर्ण रूप से समाप्त करने का प्रण लें। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इस सेवा भाव का अनुसरण करें।