कोठियां जेठहस में दंत चिकित्सा शिविर
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
,सारण :- गुवाहाटी के डाक्टर संजय ने अपने पैतृक गांव कोठियां जेठहस में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
सारण जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत कोठियां जेठहस गांव में नि: शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन सम्मानित जन प्रतिनिधियों ने किया।
मूलतः कोठियां निवासी स्व:गौतम प्रसाद के सुपुत्र डाक्टर संजय कुमार असम राज्य के गुवाहाटी बेलतला में दंत चिकित्सक के रूप में कार्य करते हैं। समाज सेवा एवं अपने आस परोस के दर्जनों गांवों के गरीब असहाय करीब दो सौ लोगों को नि शुल्क उपचार एवं दवा प्रदान किया।
डाक्टर संजय जब भी गुवाहाटी से अपने पैतृक गांव कोठियां आते हैं अपने शुभचिंतकों, मित्रों एवं सगे संबंधियों से मिलते हुए समाज के विकास में अपनी भुमिका देने में तत्पर रहते हैं।
दंत शिविर में कोठियां गांव के अलावा धनौरा, मदनपुर,नरांव,मुसेपुर, सोडागोदाम, मीरपुर जुअरा,प्राण राय के टोला से दंत रोगियों ने अपना उपचार कराया।इस मौके पर कोठियां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, वार्ड सदस्य रामविनोद उपाध्याय, पुर्व सरपंच हरेंद्र सिंह, हीरालाल प्रसाद, शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह,
शिक्षक राजेश कुमार तिवारी, ठेकेदार जनकलाल साह, सदानंद उपाध्याय, कुन्दन कुमार सिंह,अवध कुमार, शंकर सिंह, किशुनदेव प्रसाद रत्नेश कुमार सिंह, सुनील सिंह, विमल देवी, गोकुलेश उपाध्याय, संतोष मिश्रा, गिरधर उपाध्याय, अनिल सिंह, कामेश्वर सिंह, मुन्नी कुमारी,बबिता देवी,तारामुनी देवी मुख्य रूप से शामिल हुए।