जेल में बंद कैदी का इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हुई मौत

जेल में बंद कैदी का इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हुई मौत

जेल में बंद कैदी का इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हुई मौत

P9bihar news 

परिजन लगा रहे डॉक्टर की लापरवाही के कारण मौत का आरोप


अरुण कुमार मिश्रा 
मोतिहारी। 
स्थानीय सेंट्रल जेल में बंद कैदी का इलाज के दौरान  सदर अस्पताल में मौत हो गयी है।मृत कैदी चकिया थाना क्षेत्र के बडा बेसहारा वार्ड न0-07 निवासी बिहारी सही का 24 बर्षीय पुत्र मेघनाथ कुमार बताया गया है। जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक विधु कुमार ने बताया कि मृतक कैदी उत्पाद थाना मधुबन के कांड सं0 -205/24 में  गिरफ्तार होकर 14/05/24 को सेंट्रल जेल में प्रवेश लिया,

जहां 14/05/24 से  17/05/24 तक नशा मुक्ति केंद्र सदर अस्पताल मोतिहारी में  भर्ती रहा। तत्पश्चात उसे  पुनः जेल वापस लाया गया। इधर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी,तब उसे बेहतर इलाज हेतू जेल प्रशासन द्वारा तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ  07/06/24 से 15/06/24 तक  इलाज पूरी कराकर पुनः जेल आया।

बावजूद इसके  फिर  18/06/24 को पुनः उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तब उसे पुनः बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जहाँ  इलाज के दौरान आज बुधवार को अगले सुबह उसकी मौत हो गयी है। दूसरी तरफ परिजनों ने  चिकित्सकों के लापरवाही के कारण मौत होने की बात बताये है।

घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। वही नगर कोतवाल राकेश भास्कर ने  बताया कि जेल अधीक्षक श्री कुमार के आवेदन पर युडी केस दर्ज कर लिया गया है।