अभिनंदन समारोह सह प्रेस वार्ता

अभिनंदन समारोह सह प्रेस वार्ता

अभिनंदन समारोह सह प्रेस वार्ता

रिपोर्टर अतुल कुमार

P9bihar news 
बेतिया। नगर के हरिवाटिका चौक स्थित निजी होटल के सभागार में युवा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने प्रेस वार्ता कि इस प्रेस वार्ता के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए लोगों ने युवा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सदस्यता ग्रहण की प्रेस वार्ता के दौरान बिहार प्रदेश सचिव विनय कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी जात-पात ऊंच-निच, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर काम कर रही है तथा विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए दृढ़ संकल्पित है

जिसके लिए कहीं ना कहीं बिहार के युवाओं को एकजुट होकर आगे आना पड़ेगा। आए दिन गन पॉइंट पर बैंक लूटना, हत्या, लूट, बलात्कार आम बात हो गई है. अब बिहार में फिर से जंगलराज शुरू हो गया है. जिसका दमन करने के लिए हर हाल में सभी लोगों को मिलकर इस जंगलराज को खत्म करना है. आगे श्री कुमार ने कहा कि शिक्षा ,स्वास्थ्य, रोजगार जैसी बुनियादी सहूलियत को जनता एक समस्या के रूप में देख रही है. वही कसानों का हाल भी बेहाल है

किसान खाद और बीजों की कालाबाजारी जैसे समस्याओं से हर साल किसान जूझ रहे हैं. विद्यार्थी उच्च शिक्षा और अच्छी व्यवस्था लेने के लिए कोटा, महाराष्ट्र, दिल्ली जैसी जगहों की ओर रुख कर रहे हैं. बेरोजगारी के समस्या भी हमारे राज्य की एक बहुत बड़ी समस्या है। रोजगार पाने के लिए मजदूर एवं शिक्षित बेरोजगार लोगों को दूसरे राज्यों में मजबूरन काम करने जाना पड़ रहा है. स्वास्थ्य की व्यवस्था कि बात करें तो वह भी फिसड्डी साबित हो रहा है।

अस्पतालों का भवन तो बन गया लेकिन उसमें सुविधाओं का घोर अभाव है और रखरखाव भी भगवान भरोसे हैं. भ्रष्टाचार तो अपने चरम सीमा पर है अगर आपको किसी भी दफ्तर में कोई भी काम कराना होता है तो पहले आपको चढ़ावा देना पड़ता है उसके बाद ही आपका काम होता है या सुना जाता है. कार्यालयों में बिना रिश्वत के काम करवाना यह टेढ़ी खीर है. इन सभी समस्याओं को से निपटने के लिए कहीं ना कहीं संगठित होकर सत्ता में बदलाव करने की जरूरत है।