मशरक में लोड बढ़ने से फाल्ट, बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान

मशरक में लोड बढ़ने से फाल्ट, बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान

 
बैजू कुमार साह

मशरक, सारण:- मशरक में अप्रैल महीने में गर्मी अपने चरम पर है, इस बीच बिजली ने भी आंख मिचौनी का खेल शुरू कर दिया है। दिन में दो- चार घंटे पर कटौती तो रात में ट्रिपिंग की समस्या से शहर से लेकर गांव देहात तक हाहाकार मचा हुआ है। शेड्यूल के तहत बिजली व्यवस्था चरमराने लगी है।

जहां शहरी इलाकों में 24 घंटे के शेड्यूल में बमुश्किल 20 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। वहीं देहात और ग्रामीण क्षेत्र के इलाकों में तीन से छह घंटे की कटौती शुरू हो चुकी है

जबकि विभागीय अफसर शेड्यूल से ही बिजली आपूर्ति का दावा कर रहे हैं। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों में बिजली की किल्लत हो गयी है। सोमवार की रात और फिर मंगलवार की सुबह तक मशरक व आसपास के इलाकों में बिजली की आंख-मिचौनी से लोग सो नहीं सके।

अधिकारियों का कहना है कि लोड ज्यादा होने के कारण बिजली की लाइनों में फाल्ट और कटौती जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। बिजली कटौती से आम लोगों में अब गुस्सा देखा जा रहा है।

उपभोक्ताओं का कहना है कि शाम होते ही बिजली कटौती शुरू हो जाती है और पूरी रात बिजली कटौती से लोग बेहाल रहते हैं। इसकी कोई परवाह बिजली कंपनी को नहीं है।