राष्ट्रीय लोक अदालत में वाद निस्तारण हेतु वादों का समझौता 

राष्ट्रीय लोक अदालत में वाद निस्तारण हेतु वादों का समझौता 

राष्ट्रीय लोक अदालत में वाद निस्तारण हेतु वादों का समझौता 

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकदमा के निष्पादन हेतु प्रबंधन एवं वादी के बीच समझौता किया गया।  समझौता के दौरान मुख्य प्रबंधक ऋण एवं एनपीए -आरबीओ छपरा के साथ भारतीय स्टेट बैंक सहाजितपुर, शाखा प्रबंधक रविकांत शर्मा के प्रयास से केसीसी ऋण के एक, व्यवसायिक ऋण एक एवं एक शिक्षा ऋण योजना के मामले पर दोनों पक्ष द्वारा समझौता किया गया।


उल्लेखनीय है कि 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निपटारे के लिए तेज धूप में उच्चाधिकारी लोगों के दरवाजे -दरवाजे जाकर मामले के निस्तारण के लिए अधिकारीक जानकारी देने में जुटे रहे।


 13 मई 2023 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में विरेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा की अध्यक्षता में गत दिनों बैठक हुई जिसमें
 जिला सूचना एवं जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सारण छपरा को राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया।


सुलह योग्य वादों की सूची प्राप्त कर दिनांक- 13 मई 2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों को निष्पादन कराना सुनिश्चित किया जाय। आदेश ज्ञापित किया गया है।संबंधित मामलों जिनका निष्पादन पक्षकारों की सहमति से संभव हो को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुलह के आधार पर निष्पादित कराने हेतु निर्देशित किया गया है। 


सहाजितपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक रविकांत शर्मा अपने वरिय पदाधिकारी के साथ पोषित क्षेत्र के गांवों के संबंधित लाभुकों के दरवाजे पर दस्तक देकर मामले के निस्तारण के लिए पहल किया।
इस संबंध में अपराह्न में दोनों पदाधिकारियों से पुछे जाने पर विषयक जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में शिक्षा ऋण, व्यवसायिक ऋण, केसीसी ऋण के अब तक समझौता हुए मामले का निस्तारण कर दिया जाएगा। समझौता से ऋणी पक्ष को भी राहत मिली है।