रुद्र महायज्ञ में भक्तों के बीच परिक्रमा का प्रतिस्पर्धा तेज

रुद्र महायज्ञ में भक्तों के बीच परिक्रमा का प्रतिस्पर्धा तेज

रुद्र महायज्ञ में भक्तों के बीच परिक्रमा का प्रतिस्पर्धा तेज

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- 12 घंटा लगातार परिक्रमा करने वाले नर- नारियों में प्रतिस्पर्धा की भावना तेज हो गई है।जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत कोठिया नरांव में 11 दिवसीय रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं का श्रद्धा चरम पर है। आज क्षेत्र के सैकड़ो भक्तो ने 12 घंटे एवं 24 घंटे का संकल्प लेकर परिक्रमा करते हुए नजर आए ।

क्षेत्र के आस-पास के गांव के श्रद्धालुओं में भक्ति का जवार फूट पड़ा है ।कल से ही 12 घंटा  परिक्रमा करने वालों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है जो चर्चा  का विषय बना हुआ है।यज्ञ के परिक्रमा स्थल पर परिक्रमा करने वाले लोगों को ही भीड़ दिखाई दे रही है। यज्ञ समिति एवं सूर्य मंदिर सेवा समिति परिक्रमा करने वाले सदस्यों की देखभाल में दिन रात जुटी हुई है।

परिक्रमा करने वाले भक्तो  को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है ।कोठियां-नरांव का पूरा क्षेत्र नर्वदेश्वर मंदिर के जयकारे से गूंज रहा है यहां के लोग यज्ञ की सफलता के लिए दिन-रात तन मन धन के साथ समर्पित होते हुए यज्ञ में आए हुए श्रद्धालुओं का पूरा ख्याल रख रहें है।

12 घंटे परिक्रमा करने वाले भक्तों को जल, प्रसाद के साथ चिकित्सकीय उपचार भी  उपलब्ध कराया जा रहा है ।अयोध्या ,बनारस एवं दूर-दराज से पधारे हुए भक्तों से यज्ञ परिसर सुशोभित हो रहा है ।कल विशाल भंडारे के साथ यज्ञ की 11 दिवसीय नर्मदेश्वर रूद्र महायज्ञ संपन्न हो जाएगा।