शिक्षा के लिए सामुदायिक जागरूकता जरूरी- मुखिया सीता देवी

शिक्षा के लिए सामुदायिक जागरूकता जरूरी- मुखिया सीता देवी

शिक्षा के लिए सामुदायिक जागरूकता जरूरी- मुखिया सीता देवी

P9bihar news 

पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक में बच्चों के हित मे लिए गए कई निर्णय


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी। महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना अंतर्गत  मोतिहारी प्रखंड के उत्तरी ढेकहा पंचायत के बाल संरक्षण समिति की बैठक उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कटकुइया में किया गया। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया सीता देवी ने किया।

इस बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किया गया। शिक्षा के प्रति सामुदायिक जागरूकता के लिए सभी विद्यालय के पोषक क्षेत्र में रैली निकाली जाए, बाल विवाह और बाल श्रम को रोकने के लिए वार्ड स्तर पर सूचना तंत्र विकसित की जाए। इस के लिए आँगन वाड़ी केन्द्र और विद्यालय को जवाबदेही दी जाए,

पंचायत से दूसरे राज्यों में काम करने जा रहे परिवारों की सूची तैयार करने, विषम परिस्थिति में रह रहे बच्चों  को चिन्हित कर उसके  समाधान का योजना तैयार किया जाए शामिल है।इस बैठक में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा स्कूल के बच्चों के साथ शपथ पत्र दिलाया गया।

इस बैठक में उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक  हामिद रजा ने समिति के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि बाल अधिकारों के प्रति सामुदायिक जागरूकता एवं चेतना सृजित करना, बच्चों के हित में माता-पिता एवं समुदाय के व्यवहारगत बदलाव को बढ़ावा देना, समुदाय में बाल अधिकारों के हनन के मामले की रिपोर्टिंग करना, बच्चों के लिए सरकार द्वारा  चलाए जा रहे कार्यक्रमों एवं योजनाओं के प्रति समुदाय को जागरूक करना शामिल है।  

इस बैठक में उड़ान परियोजना बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन के जितेंद्र कुमार सिंह, समाजसेवी जयराम प्रसाद, प्रधानाध्यापक जुनैद आलम मंसूरी यू एच एस कटकुइया, सुशील कुमार प्रधानाध्यापक बतरौलिया कन्या, वार्ड सदस्य विनोद पंडित शिक्षक अरबिंद कुमार, प्रेमनिता कुमारी,संध्या कुमारी, रणधीर कुमार झा ,

सेविका ललिता देवी, रीना कुमारी, वंदना कुमारी, मनीषा कुमारी, राम्या देवी, रीना कुमारी, सुनीता कुमारी, ममता कुमारी, रामौती कुमारी, मालती देवी, रेणु कुमारी, बाल संसद मीना मंच के उज्जवल कुमार, मणि कुमार, शिवम कुमार, अंजू कुमारी, रंजू कुमारी, रागिनी कुमारी, अर्चना कुमारी, प्रियांशु कुमारी सहित अन्य बाल संरक्षण समिति के सदस्य मौजूद थे।