परिवर्तन कारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों की बैठक में समस्याओं पर निर्णय
परिवर्तन कारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों की बैठक में समस्याओं पर निर्णय
P9bihar news
परशुराम सिंह
जलालपुर :- उत्क्रमित मध्य विद्यालय किशुनपुर में परिवर्तन कारी प्रारंभिक शिक्षक संघ जलालपुर का बैठक सम्पन्न हुआ।जलालपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय किशुनपुर में परिवर्तन कारी प्रारंभिक शिक्षक संघ जलालपुर प्रखंड इकाई की बैठक आज 08 जून को स्थानीय अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में की गई । बैठक में शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में कई निर्णय लिया गया।
बैठक में अनुपस्थित संगठन के सदस्यों एवं कार्यकर्ता को गंभीरता से लिया गया। ,बी ,आर, सी , पर हो रहे कार्य कलाप पर गंभीरता से बिचार किया गया। समय से नियोजित शिक्षकों की वेतन विपत्र ससमय से जिला में नही भेजना और लंबित नियोजित शिक्षकों का सभी प्रकार का एरियर का भुगतान नही होना तथा बार- बार एक ही शिक्षक को बी आर सी पर प्रशिक्षण के नाम पर प्रतिनियोजित करना इत्यादि सभी बातों पर संघ द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
बताते चले की बीआरसी पर जामा अनुपस्थिति विवरणी गायब हो जाना। इसी सब बातों पर संघ द्वारा बिचार कर कार्यालय को ज्ञापन पत्र सौपा गया। मौके पर उपस्थित जलालपुर प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय, कोषा अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ,
सचिव प्रवीण सिंह, अंकेक्षक दिलिप कुमार यादव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ज्योति कुमारी, संयुक्त सचिव प्रमोद कुमार पंडित, दिलिप कुमार राम, मोहम्मद नौसाद आलम, संजय सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।