इनर व्हील क्लब का शताब्दी वर्ष राहिल संपन्न हुआ  पटना में

इनर व्हील क्लब का शताब्दी वर्ष राहिल संपन्न हुआ  पटना में

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी। इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने 39 वां डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस राहिल में 21 सदस्यों के साथ शताब्दी वर्ष 100 में शामिल हुआ। पटना में 15,16, जनवरी को आयोजित किया गया।  इस बार 100 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में हमारी इंटरनेशनल अध्यक्ष टि्श डगलश, एसोसिएशन अध्यक्ष प्रीति गुगनानी, इंटरनेशनल मीडिया प्रभारी प्रभा रघुनंदन, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ रागिनी रानी, डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट अलकनंदा बक्शी, जिला सचिव रश्मि गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष प्रियंका कुमार, डिस्ट्रिक्ट आई एस ओ निभा मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट एडिटर शुभ्रा  गुप्ता, एवं होस्ट क्लब प्रेसिडेंट श्रुति राम ने संयुक्त रूप से दीप  प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। डिस्ट्रिक्ट 325 में हुए कार्यकलापों को देखा गया एवं बिहार झारखंड के साथ मिलकर  केक काट शताब्दी वर्ष मनाया गया तथा कई सारे प्रोजेक्ट को किया गया।जो डिस्ट्रिक्ट 325 की अध्यक्ष डॉ रागिनी रानी की  अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। मोतिहारी लेक टाउन की अध्यक्ष कुमारी अमृता ने बताया कि, इनर व्हील एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जो इस बार 100 वर्ष पूरा होने पर बिहार और झारखंड डिस्ट्रिक्ट की सदस्याओं के साथ मिलकर बनाया गया। जिसमें 40 क्लबों के साथ मिलकर जॉइंट प्रोजेक्ट किए गए जो की सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारी से बचाव हेतु  किया गया।इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए टीकाओं का सहयोग  किया। मैक्सिमम उपस्थिति के लिए इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी  लेक टाउन को अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वाइस प्रेसिडेंट मीरा सिंह,आईपीपी राखी शाह, सचिव पुतुल सिन्हा, कोषाध्यक्ष चन्द्रलता वर्मा, आई एस ओ नीलम वर्मा, एडिटर आबिदा शमीम, चार्टर ट्रेज़र लोकिता कुमारी, पीपी रजनी कौशल,पीपी धीरा गुप्ता, पीपी निशा देव, शीला कुमारी, प्रियंका गुप्ता, तृप्ति सिंह, उषा कमल, अलका सिन्हा, बिंदु गुप्ता,सिमरन विशाल, प्रियंका सिंह, मनीषा प्रसाद उपस्थित थी।

Files