बिहार ने रची इतिहास लाखों नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर उकेरी कलाकृति

बिहार ने रची इतिहास लाखों नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर उकेरी कलाकृति

बिहार ने रची इतिहास लाखों नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर उकेरी कलाकृति

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी/बौसी। बांका जिले के बौसी में आयोजित तीन दिवसीय मंदार महोत्सव के उदघाटन अवसर पर मुख्य पंडाल के बगल में रखें एक ट्रक बालू के रेत पर देश के चर्चित सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने रोजगार के क्षेत्र में बिहार सरकार वितरण कियें जा रहे नियुक्ति पत्र को रेत पर उकेरी हैं।

साथ ही सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बताया कि हाल ही में बिहार में शिक्षक नियुक्ति पर एक मैसेज देने का प्रयास किया गया है और कला के माध्यम से उन्होंने नियुक्ति पत्र देते हुए पाई एक छात्रा को दिखाया है। बता दें कि जिला प्रशाशन बांका के बुलावें पर पूर्वी चम्पारण जिले के सिकरहना अनुमंडल अन्तर्गत घोड़ासहन बनकटवा प्रखण्ड के बिजबनी गांव निवासी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याती प्राप्त सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने बालू पर सर्वधर्म के लोगों को बिहार में नियुक्ति पत्र मिलने पर अपनी कलाकृति बनाई है और लिखा हैं

बिहार ने रच दिया इतिहास हम एक हैं। यह महोत्सव में मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं। लोग अपने मोबाइल फोन में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की रेत कलाकृति के साथ खूब सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। मौके पर उपस्थित सूबे के आपदा प्रबंधन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री शाहनवाज आलम,

लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज, बांका जिलाधिकारी अंशुल कुमार, एसपी डॉ सत्य प्रकाश व अन्य वरीय पदाधिकारि सहित नेपाल, पंजाब, बंगाल, यूपी और झारखंड से आए हुए पर्यटकों ने भी मधुरेंद्र की कलाकृति की सराहना करते बधाई दी।