भागवत कथा श्रवण मात्र से ही प्रेतो का उद्धार –निकेता त्रिपाठी 

भागवत कथा श्रवण मात्र से ही प्रेतो का उद्धार –निकेता त्रिपाठी 

भागवत कथा श्रवण मात्र से ही प्रेतो का उद्धार –निकेता त्रिपाठी 

P9bihar news 


सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :-- जिले के सोनहों ग्राम में 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है ।यह आयोजन परम संत गोपाल महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है जिसमें वृंदावन धाम से पधारी निकेता त्रिपाठी अपने सरस वाणी से समस्त क्षेत्र वासियों को श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का रसपान करा रही है ।

कथा के दौरान निकेता त्रिपाठी ने बताया कि बड़ी से बड़ी दुष्ट आत्मा भी भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही मोक्ष को प्राप्त हो जाती है ।यज्ञ में विशाल मेला भी लगा हुआ है। कथा सुनने रोज हजारों की संख्या में भक्त पधारते है ।भागवत कथा का मंच संचालन नितिन त्रिपाठी के द्वारा किया जा रहा हैं। वही कथा में संगीत टीम अपने मधुर मधुर भजनों से और झांकी टीम अपने कला से भक्तो का मन मोह रहे हैं।


वही मुख्य रूप से ,अध्यक्ष सुनील राय मुखिया ,सचिव बाबू साहेब मुखिया, कोषाध्यक्ष संजय तिवारी ,सदस्य अविनाश तिवारी,अजय तिवारी,प्रिंस तिवारी,नंद कुमार तिवारी,बब्बन तिवारी,विनय तिवारी,संतोष तिवारी, कमल गुप्ता,महेश गुप्ता,असर्फी राय,वीरेंद्र तिवारी,संजय राय,विनोद राय,प्रभु राय सहित आस पड़ोस के दर्जनों गांव के सैकड़ों की संख्या में भक्त उपस्थित रहे।