निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों को गंम्भीरता से लेंगे-जिलाधिकारी 

निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों को गंम्भीरता से लेंगे-जिलाधिकारी 

निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों को गंम्भीरता से लेंगे-जिलाधिकारी 

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।
आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष सहभागितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से सफलतापूवर्क सम्पन्न कराने के लिए जिला में कुल 24 कोषांगों का गठन किया गया है।अपने कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी के द्वारा सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निदेश दिया गया कि सभी नोडल पदाधिकारी निर्वाचन के कार्यों को गम्भीरता से लेंगे और सभी कार्यों को ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होने कहा है कि सभी कोषांग तत्काल प्रभाव से कियाशील हो जायेंगे। कोषांगों के नोडल पदाधिकारी कोषांग में प्रतिनियुक्त अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों के बीच कार्यों का बटवारा करेंगे। सभी वरीय पदाधिकारी नियमित अंतराल पर कोषांगों कार्यों का अनुश्रवण करेगे।गठित किये गये कोषांगों में कार्मिक कोषांग का वरीय पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, पूर्वी चम्पारण को बनाया गया है।

इस कोषांग का कार्यस्थल जिला स्थापना प्रशाखा में निर्धारित किया गया है। इस कोषांग के द्वारा चुनाव के लिये कार्मिकों की आवश्यकता एवं उपलब्धता का आकलन करना है। प्रशिक्षण कोषांग का वरीय पदाधिकारी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन शाखा को बनया गया है। इस कोषांग का कार्य स्थल जिला सामान्य शाखा में बनाया गया है।

इस कोषांग के द्वारा मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए ट्रेनिगं मोड्यूल तैयार करना है तथा आयोग के मापदंडों के अनुरूप ससमय प्रशिक्षण आयोजित कराना है। जिलाधिकारी के द्वारा शीघ्र ही सभी कार्मिकों का डेटाबेस बनाने एवं कार्मिको के प्रशिक्षण के लिए सिड्यूल बनाने का निर्देश दिया गया।आदर्श आचार संहिता कोषांग का वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को बनाया गया है।

यह कोषांग जिला पंचायत राज कार्यालय में कार्यरत रहेगा इसका नोडल पदाधिकारी जिला पंचायत राज पदाधिकारी को बनाया गया है। इस कोषांग के द्वारा पूरे जिला में आर्दश आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चत करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी आदर्श आचार संहिता एवं सुसंगत कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन होने पर क्षेत्रीय पदाधिकारियो के माध्यम से कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करायी जायेगी। मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए स्वीप कोषांग का गठन किया गया है।

जिलाधिकारी के द्वारा स्वीप गतिविधि के लिए व्यापक रूप से योजना बनाकर आंगनबाड़ी, जीविका, नेहरू युवा केन्द्र, स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मी को इसमें शामिल कर जन जागरूकता चलाने का निदेश दिया गया।बैठक में जिलाधिकारी के साथ एडीएम पीजीआरओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी एवं कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।