बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

P9bihar news 

शशांक मणि त्रिपाठी 
मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आपदा विभाग के तत्वधान में बाढ़ पूर्व तैयारी की  संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।जिला अंतर्गत अनुमंडल स्तर पर बाढ़ प्रभावित  क्षेत्रों में  बाढ़ पूर्व तैयारी करने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अतिवृष्टि एवं बाढ़ के खतरों से निपटने हेतु तटबंध की मरम्मती, ऊंचे स्थलों को चिन्हित करना, नाव की समुचित व्यवस्था, पीने की पानी की व्यवस्था, प्लास्टिक एवं आवश्यक सामग्री , खाद्यान्न की व्यवस्था आदि पूर्व से ही सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आवश्यक दवा का इंतजाम हर हाल में सुनिश्चित किया जाए साथ ही anti-venom की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए  चारा , आवश्यक दवाएं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।इस अवसर पर अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, आरसीडी ,आरडब्ल्यूडी ,पशुपालन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।