9 सूत्री मांगों को लेकर शुरू हुआ अनिश्चितकालीन हड़ताल 

9 सूत्री मांगों को लेकर शुरू हुआ अनिश्चितकालीन हड़ताल 

9 सूत्री मांगों को लेकर शुरू हुआ अनिश्चितकालीन हड़ताल 

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी ।सदर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सैकड़ों आशा कार्यकर्ताओं ने तालाबंदी कर किया प्रदर्शन। वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बाधित हुआ कार्य। जिसको लेकर पूर्वी चम्पारण में स्वास्थ्य व्यवस्था ठप हो गयी है। सुबह आठ बजे से ही सैकड़ो की संख्या में आशा कार्यकर्ता और आशा फैसिलेटर ने स्वास्थ्य केंद्रों के कार्यो को ठप कर दिया है।

पारितोषिक के बदले मानदेय की मांग सहित अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने आंदोलन शुरू किया है। सुबह आठ बजे जैसे ही अस्पतालों को खुलने के समय  सैकड़ो की संख्या में आशा कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचकर ताला बन्दी कर दिया। अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मियों को बाहर निकाल कर आशा कार्यकर्ताओं ने तालाबंदी कर दिया ।

जिससे इलाज कराने आने वाले मरीजो को काफी परेशानी हो रही है। आशा कार्यकर्ता संघ की प्रखंड अध्यक्ष रूपा खातून ने बताया कि राज्यव्यापी तालाबंदी हड़ताल के तहत आज मोतिहारी के तालाबंदी कार्यक्रम किया जा रहा है। जो मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालीन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि हमे पारितोषिक नही मानदेय चाहिये।

साथ ही आशा फैसिलेटर और कार्यकर्ताओं के मानदेय जो सरकार 20 दिनों का देती है उसे 30 दिनों का किया जाय। इसके अलावे नौ सूत्री मांगों को सरकार पूरा करे। तभी हड़ताल समाप्त किया जाएगा।