पिछले 48 घंटों में पुलिस के विशेष अभियान में  85 अभियुक्त  गिरफ्तार

पिछले 48 घंटों में पुलिस के विशेष अभियान में  85 अभियुक्त  गिरफ्तार

पिछले 48 घंटों में पुलिस के विशेष अभियान में  85 अभियुक्त  गिरफ्तार

P9bihar news 

सत्येेन्द्र कुमार शर्मा

सारण :-  इस दौरान हत्या के प्रयास के कांड में 05 , अपहरण के कांड में 01 , विस्फोटक पदार्थ अधि0 के कांड में 01 , चोरी के कांड में 04 , आर्म्स अधि0 के कांड में 01 एवं मद्यनिषेध अधि0 के कांड में 68 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 781 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया। इस दौरान विशेष अभियान चलाकर 26 शराब की भठ्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 5200 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।

पुलिस अधीक्षक , सारण ,संतोष कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक के मद्देनजर असमाजिक तत्वों  अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन बिक्री  भंडारण निर्माण परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी व्यस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 03.09.2022 एवं 04.09.2022 को विशेष अभियान चलाकर कुल 85 ( पिचासी ) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर देशी कट्टा -01 , जिंदा कारतूस -02 , मोटरसाईकिल -02 , कार -01 , नाव -01 , बारूद -03 कि0 ग्रा0 , पटाखा -3915 पीस , गैस सिलेन्डर -01 , शराब बनाने का बर्तन 01 , नगद राशि -11,140 रू0 जप्त कर 781 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया। 


 दिनांक -04.09.2022 को मशरख थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम गोपालवाड़ी से छापामारी कर 03 कि0ग्रा0 बारूद एवं 3915 पीस अर्धनिर्मित पटाखा जप्त कर विस्फोटक पदार्थ अधि0 के अन्तर्गत 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पिछले 48 घंटों में विशेष अभियान चलाकर कुल 28 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 5200 लीटर पाश  अर्थ निर्मित शराब विनष्ट किया गया। अन्य गिरफ्तारी एवं बरामदगी निम्न प्रकार है : 

                       गिरफ्तारी एवं बरामदगी

1. कुल गिरफतारी : 85
2. मद्य निषेध के कांडों में गिरफतारी : 68
3. अपराध के मुख्य शीर्ष के कांडों मे गिरफतारी : 12
4. जप्त शराब : 781लीटर
5. शराब भट्ठी ध्वस्तः 26
6. अवैध आग्नेयास्त्र : देशी कटटा -01 जिंदा कारतूस -02
7. अन्य जप्तः  मोटरसाईकिल -02 , कार -01 , नाव -01 , बारूद -03 कि0 ग्रा0 , पटाखा -3915 पीस , गैस सिलेन्डर -01 , शराब बनाने का बर्तन -01 , नगद राशि - 11,140 रू0
8. वाहन चेकिंग जुर्माना : 59,500 / - रूपया।

 दिनांक 04.09.2022 को सोनपुर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर करमचक विनायक चिमनी भट्ठा के पास एक खेत से छापामारी कर 103.5 लीटर विदेशी शराब एवं 20 लीटर देशी केल जप्त किया गया। शराब तथा 01 आपराधिक घटनाओं के रोकथाम , संवेदनशील संस्थाओं , ज्वेलरी शॉप , पेट्रोल पम्प , बैंक , ए0 टी0 एम0 आदि की प्रभावी सुरक्षा हेतु गश्ती सम्पूर्ण जिले में की जा रही है ।

साथ ही जिलान्तर्गत असमाजिक तत्वों  अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन  बिक्री  भंडारण निर्माण  परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखने हेतु सारण पुलिस द्वारा इसी प्रकार आगे भी लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।