69 अभियुक्त गिरफ्तार 414 लीटर अवैध शराब जप्त 03 शराब की भट्ठियां ध्वस्त

69 अभियुक्त गिरफ्तार 414 लीटर अवैध शराब जप्त 03 शराब की भट्ठियां ध्वस्त

69 अभियुक्त गिरफ्तार 414 लीटर अवैध शराब जप्त 03 शराब की भट्ठियां ध्वस्त

सत्येन्द्र कुमार शर्मा,. सारण :-
सारण जिलान्तर्गत पिछले 24 घंटों में विशेष अभियान चलाकर कुल 69 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । इस दौरान हत्या के कांड में 01 , महिला उत्पीड़न के कांड में 03 , हत्या के प्रसास के कांड में 03 , आर्म्स अधिनियम के कांड में 01 , चोरी के कांड में 01 एवं मद्यनिषेध के कांडों में कुल 32 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया तथा कुल 414 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया।

 पिछले 24 घंटों में विशेष अभियान चलाकर 03 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग लगभग 885 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक के मद्देनजर असमाजिक तत्वों  अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन  बिक्री भंडारण  निर्माण परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 30.05 .2022 को विशेष अभियान चलाकर कुल 69 ( उनहतर ) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कार – 01 , मोटरसाईकिल - 01 , टेम्पु - 01 , मोबाईल -01 एवं 414 लीटर देशी शराब जप्त किया गया। 


              पिछले 24 घंटो में विशेष अभियान चलाकर कुल 03 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 885 लीटर पाश / अर्ध निर्मित शराब विनष्ट किया गया। अन्य गिरफ्तारी एवं बरामदगी निम्न प्रकार है।

 गिरफ्तारी एवं बरामदगी 

1. कुल गिरफतारी : 69 
2. मद्य निषेध के कांडों में गिरफतारी : 32
3. अपराध के मुख्य शीर्ष के कांडों मे गिरफतारी : 09 
4. जप्त शराब : 414 लीटर 
5. शराब भट्ठी ध्वस्त : 03
6. अन्य जप्तः कार -01 , मोटरसाईकिल – 01 , टेम्पु - 01 , मोबाईल - 01 
 7. वाहन चेकिंग जर्माना : 33500 / - रूपया। दिनांक 30.05.2022 को नगर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर पैदल गश्ती दल द्वारा गश्ती के क्रम में साहेबगंज सोनारपट्टी चौक से छापामारी कर 200 लीटर देशी शराब , 01 टेम्पु एवं 01 मोबाईल जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 30.05.2022 को मुफ्फसिल थानार्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम घेघटा से छापामारी कर 160 लीटर देशी शराब जप्त किया गया।। आपराधिक घटनाओं के रोकथाम , संवेदनशील संस्थाओं , बैकों , ए0टी0एम0 आदि की प्रभावी सुरक्षा हेतु गश्ती सम्पूर्ण जिले में की जा रही है। साथ ही जिलान्तर्गत असमाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन / बिक्री / भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हेतु सारण पुलिस द्वारा इसी प्रकार आगे भी लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।