46 प्रशिक्षण केंद्रों पर पौधा रोपण  कार्यक्रम आयोजित 

46 प्रशिक्षण केंद्रों पर पौधा रोपण  कार्यक्रम आयोजित 

46 प्रशिक्षण केंद्रों पर पौधा रोपण  कार्यक्रम आयोजित 

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
स्वच्छता कार्यक्रम के अवसर पर जन शिक्षण संस्थान मोतिहारी द्वारा पर्यावरण को संरक्षित एवं स्वच्छ रखने हेतु प्रधान कार्यालय सहित 46 प्रशिक्षण केंद्रों पर पौधा रोपण  कार्यक्रम किया गया। प्रधान कार्यालय  केंद्र पर पौधा रोपण के महत्व को निदेशक द्वारा उपस्थित लोगो को बताया गया उनके द्वारा यह भी बताया गया कि जिस तरह से वृक्षों कि कटाई हो रही है वातावरण पर असर पर रहा है।

जरूरी नहीं कि आज ही केवल वृक्ष लगाए अपने जन्म दिन विवाह के सालगिरह या अन्य शुभ अवसर पर भी हमे एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए ।साथ ही अन्य प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षक एवम उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों  द्वारा पौधा रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न केंद्रों के कुल  1150 प्रशिक्षणार्थियों  ने भाग लिया । सभी 46केंद्र पर यह कार्यक्रम का आगाज किया गया है ।

वही निदेशक के द्वारा उपस्थित लोगो से  शपथ  दिलाया गया की नए वृक्ष लगाने के साथ पुराने वृक्षों की भी सुरक्षा करेंगे। वातावरण को सुरक्षित रखने में हम सभी अपना योगदान करेंगे। वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षण संस्थान के सभी कर्मी और प्रशिक्षकों का सराहनीय योग्यदान रहा।