17 अप्रैल से सात दिन सरकारी अस्पतालों में लगेगा निशुल्क जांच सह चिकित्सा परामर्श शिविर

17 अप्रैल से सात दिन सरकारी अस्पतालों में लगेगा निशुल्क जांच सह चिकित्सा परामर्श शिविर

17 अप्रैल से सात दिन सरकारी अस्पतालों में लगेगा निशुल्क जांच सह चिकित्सा परामर्श शिविर

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
सीतामढ़ी।
जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में बुधवार से विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के उपलक्ष्य में निशुल्क जांच सह चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार भारत सरकार के वार्षिक कैलेंडर के अनुरूप प्रत्येक वर्ष 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस असवर पर जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में इस दिवस को समारोह पूर्वक मनाया जाना है साथ ही बुधवार से एक हफ्ते तक निशुल्क जांच सह चिकित्सा परामर्श सप्ताह का आयोजन भी किया जाएगा। डॉ सिन्हा ने कहा कि इसके लिए जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी को निर्देशित किया गया है तथा ज्यादा से ज्यादा मरीजों की जांच एवं दवा की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाना है। कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रचार प्रसार हेतु उन्हें इससे संबंधित फ्लैक्स व बैनर उपलब्ध करा दिया गया है।


डॉ सिन्हा ने कहा कि उनके द्वारा इस कार्यक्रम के व्यापक जागरूकता के लिए सभी प्रखंडो में होर्डिंग्स लगाए गए हैं। वहीं माइकिंग द्वारा भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में भी सार्वजनिक स्थलों पर बैनर लगाए गए हैं। हर संस्थानों में रक्तचाप तथा शुगर के दवा की उपलब्धता के साथ जांच भी सुनिश्चित किया गया है।

डॉ सिन्हा ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के सचिव सह कार्यपालक निदेशक ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि इस वर्ष गैर संचारी रोग से संबंधित यह पहला कार्यक्रम है और इससे ही गैर संचारी रोग कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। डॉ सिन्हा ने बताया कि विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर अस्पताल से प्रभात फेरी का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं हैंड बिल का वितरण किया जा रहा है।