03 अपराधकर्मी अग्नेयास्त्र के साथ अपराध कारित करने के दौरान गिरफ्तार

03 अपराधकर्मी अग्नेयास्त्र के साथ अपराध कारित करने के दौरान गिरफ्तार

03 अपराधकर्मी अग्नेयास्त्र के साथ अपराध कारित करने के दौरान गिरफ्तार


सत्येन्द्र कुमार शर्मा,सारण :- जिले के मढ़ौरा थानान्तर्गत अपराध कारित करने की योजना बना रहे 03 अपराधकमियों को पुलिस द्वारा 01 देशी कट्टा , 02 जिन्दा कारतूस , 01 मोबाइल एवं चोरी के 02 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। 

               पुलिस अधीक्षक , सारण,संतोष कुमार  के निर्देशानुसार मढ़ौरा थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि - व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से मढ़ौरा थाना का गस्ती दल अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी।

इसी क्रम में मढ़ौरा थाना को गुप्त सूचना  मनवीय सूचना प्राप्त हुई कि मढ़ौरा थानान्तर्गत दो मोटरसाइकिल पर तीन सवार अपराधकर्मी द्वारा मढ़ौरा थानान्तर्गत तेजपुरवा के आस - पास अपराध घटना कारित करने के नियत से निकले है।

उक्त सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए मढ़ौरा के पुलिस टीम  गस्ती दल द्वारा 03 अपराधकर्मी 01. अनुपम कुमार शुक्ला , पिता - स्व0 जगदीश शुक्ला , सा0 - तेजपुरवा , थाना - मढ़ौरा , जिला - सारण 02. राहुल कुमार , पिता - लालबाबू राम , सा0 तेजपुरवा टोले चैनपुर , थाना- मढ़ौरा , जिला - सारण 03. सूरज कुमार , पिता - स्व0 साहेब साह , सा0- साढ़ा मठिया , थाना- मुफ्फसिल , जिला - सारण को 01 देशी कट्टा , 02 जिन्दा गोली , 01 मोबाइल एवं 02 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा दोनों मोटरसाइकिल चोरी की बतायी गई है ।

इस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड संख्या- 421/22 , दिनांक -28.06.2022 , धारा 467 / 468 / 471 / 420 / 414 भा0 द0 वि0 एवं 25 (1-बी )ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेहीं पर इनके अन्य सहयोगियों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी/कार्रवाई की जा रही है।


» गिरफतार अपराधकर्मी का नाम / पता : 
1. अनुपम कु0 शुक्ला , पिता- स्व0 जगदीश शुक्ला , सा0- तेजपुरवा , थाना- मढ़ौरा , जिला - सारण। 
2. राहुल कुमार , पिता- लालबाबू राम , सा0 - तेजपुरावा टोले चैनपुर थाना मढ़ौरा , जिला- सारण। 
3. सूरज कुमार , पिता - स्व0 साहेब साह , सा0 - साढ़ा मठिया , थाना- मुफ्फसिल , जिला - सारण। 
» गिरफ्तार अपाराकर्मी अनुपम कु0 शुक्ला का अपारधिक इहितास : 
1. मढ़ौरा थाना कांडसंख्या - 405/22 , दिनांक 21.06.22 , धारा -467/468/471/420/414/120 भा0 द0 वि0।  
2. मढ़ौरा थाना कांड संख्या -811/20 , दि0-16.09.20 , धारा -399 / 402 / 414 भा0 द0 वि0 एवं 25 ( 1 - बी ) ए / 35 आर्म्स एक्ट 
» गिरफ्तार अपाराकर्मी राहुल कुमार का अपारधिक इहितास :
1. मढ़ौरा थाना कांड संख्या -405 / 22 , दिनांक- 21.06.22 , धारा -467 / 468 / 471 / 420 / 414 / 120 भा0 द0 वि0। 
» गिरफ्तार अपाराकर्मी सूरज कुमार का अपारधिक इहितास : 1. मढ़ौरा थाना कांड संख्या -405 / 22 , दिनांक- 21.06.22 , धारा -467 / 468 / 471 / 420 / 414 / 120 भा0 द0 वि0। 
2. गरखा थाना कांड संख्या - 776 / 21 , दिनांक 17.11.21 , धारा -413 / 414 भा0 द0 वि0 
» बरामद / जप्त वस्तुओं की विवरणी 
01. देशी कट्टा -01
02 जिन्दा कारतूस -02
03. मोबाईल -01
04. मोटरसाइकिल -02