वाहन चोरी गिरोह के 02 सदस्य आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार
वाहन चोरी गिरोह के 02 सदस्य आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार
P9bihar news
सत्येेन्द्र कुमार शर्मा
सारण:- जिला के दरियापुर थानान्तर्गत वाहन चोरी गिरोह के 02 सदस्यों को 01 देशी कट्टा एवं 02 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर चोरी के 02 बोलेरो गाड़ी एवं 02 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक, सारण ,संतोष कुमार के निर्देशानुसार दरियापुर थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि - व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से दरियापुर थाना गस्ती दल अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी।
इसी क्रम में दरियापुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना मानवीय सूचना प्राप्त हुई की दरियापुर थानान्तर्गत मटिहान चौक के आस - पास 02 व्यक्ति चोरी की मोटरसाईकिल पर सवार होकर शराब का कारोबार करने जा रहे है । दरियापुर थाना पुलिस टीम द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना / मानवीय सूचना के सत्यापनोपरांत तत्क्षण संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने हेतु उपरोक्त स्थान पर पहुॅची तो पुलिस वाहन को देखकर दो व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिन्हें पुलिस बल की सहायता से पकड़ा गया।
पूछताछ एवं तलासी के क्रम में पकड़ायें हुए व्यक्ति की पहचान 1 प्रिंस कुमार , पिता- उमेश राय , 2 . क्रिस्टो राय , पिता- विपत राय दोनो सा0 धर्मागत थाना दरियापुर , जिला सारण के रूप में की गई तथा इनके पास से 01 देशी कट्टा , 02 कारतूस एवं 01 चोरी की मोटरसाईकिल बरामद कर गिरफ्तर किया गया तथा इनके निशानदेही के आधार पर चोरी के अन्य वाहन 02 बोलेरो गाड़ी तथा 01 मोटरसाईकिल को भी बरामद किया गया।
जिस संबंध में दरियापुर थाना कांड सं0-488 / 22 दिनांक -26.08.22 धारा -467 / 468 / 471 / 472 / 420 / 413 / 414 भा 0 द 0 वि 0 एवं 25 ( 1- बी ) ए / 25 / 26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों प्रिंस कुमार एवं क्रिस्टो कुमार के द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामरी / कार्रवाई की जा रही है।
» गिरफतार अभियुक्तों का नाम एवं पता :
1. प्रिंस कुमार , पिता - उमेश राय , सा0 धर्मागत , थाना दरियापुर , जिला सारण
2. क्रिस्टो राय , पिता- विपत राय , सा0 धर्मागत थाना दरियापुर , जिला सारण
» बरामदगी / जप्ती की विवरणी :
1. देशी कट्टा - 01
2. कारतूस - 02
3. चोरी का मोटरसाईकिल - 02
4. चोरी के बोलेरो - 02