नाव दुर्घटना में मृत दो परिवारों को चार-चार लाख रुपए का अनुदान दिया लापता की खोज जारी
नाव दुर्घटना में मृत दो परिवारों को चार-चार लाख रुपए का अनुदान दिया लापता की खोज जारी
P9bihar news
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
सारण:-- नाव दुर्घटना में दो मृतकों के परिजनों को आश्रित अनुदान के रूप में चार-चार लाख रुपए के राशि का चेक के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई।
कल दिनांक 1 नवंबर 2023 को 6:00 बजे अपराह्न में जिला के मांझी अंचल अंतर्गत मटियार गांव में सरयू नदी पर नाव दुर्घटना घटित हुई ।
उक्त नाव में प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 लोग सवार थे। वे सभी मटियार दियारा खेती के कामकाज से गए हुए थे। वापसी के दौरान बीच नदी में नाव में छेद रहने के कारण पानी नाव में भर गया एवं दुर्घटना घटित हुई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में दो महिला की मृत्यु डूबने से हो गई।
13 लोगों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया एवं चार लापता लोगों की खोज अभी भी जारी है। लापता लोगों में एक पुरुष एवं तीन महिला है।दो मृतकों के शव की पहचान उनके परिजनों के द्वारा कर ली गई है। तत्पश्चात विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर के आदेशानुसार मृतक के परिजनों के आश्रितों को अनुदान के रूप में चार- चार लाख रुपए की राशि उपलब्ध करा दी गई है।
कल नाव दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला पदाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण देर रात्रि तक घटनास्थल नदी के किनारे स्वयं मौजूद रहकर बचाव कार्य का अनुश्रवण कर रहे थे ।
बचाव दल में एस डी आर एफ का दो टीम कमांडर के साथ तथा एसडीआरएफ के दो गोताखोर लगातार लापता लोगों की खोज जारी रखे हुए हैं।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,
सारण द्वारा उक्त जानकारी दी गई है।