हमारे बीच का स्नेह प्रेम भाईचारा पहले की तरह अटूट है महाचंद्र प्रसाद सिंह

हमारे बीच का स्नेह प्रेम भाईचारा पहले की तरह अटूट है महाचंद्र प्रसाद सिंह

हमारे बीच का स्नेह प्रेम भाईचारा पहले की तरह अटूट है महाचंद्र प्रसाद सिंह


P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०। 
वर्षों से मैं समाज के सभी वर्ग खासकर शिक्षित नौजवानों बेरोजगारों और महिलाओं के साथ साथ राज्य के सभी अस्तर के शिक्षकों किसानों अधिवक्ताओं चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की समस्या के समाधान के लिए इमानदारी से प्रयास करता रहा हूं। मैंने सड़क से लेकर सदन तक संघर्षरत रहा हूं और भविष्य में भी रहूंगा। उक्त बातें महाचंद्र प्रसाद सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहीं।

साथ ही कहा कि वर्ष 22 हमारे और आपके लिए काफी संघर्ष एवं उतार चढ़ाव का वर्ष रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना और डेंगू जैसे जानलेवा बीमारियों से भी समाज और सब व्यस्त रहा है। किंतु हमारे बीच का स्नेह प्रेम भाईचारा एवं भावनात्मक संबंध पहले की तरह अटूट है आगे भी अटूट रहेगा। साथ ही बताया कि मैं सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का 7 बार प्रतिनिधित्व किया हूं। वोटर लिस्ट का प्रकाशन हो चुका है।

मैहर माता के पास पहुंचने का प्रयास कर रहा हूं। किसानों की समस्या, बेरोजगारी की समस्या काफी बढ़ गई है। स्कूल कॉलेज में विभिन्न समस्या है। वेतन में बढ़ोतरी हो गया लेकिन एरियर का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। अगर मैं चुनाव लड़ा और जीत गया तो सारी समस्याओं पर ध्यान दिया जाएगा। समस्या से ग्रस्त हमारा राज्य है। साथ ही बताया कि अगर मैं जीतता हूं और भाजपा की सरकार बनी तो फिर से बेरोजगारी भत्ता लागू किया जाएगा।