बिहार राज्य कर्मचारी महासंघ का 21 वां राज्य सम्मेलन हुआ संपन्न,
बिहार राज्य कर्मचारी महासंघ का 21 वां राज्य सम्मेलन हुआ संपन्न
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी । समस्तीपुर में सम्पन्न बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश स्तरीय 21 वें राज्य सम्मेलन में महासंघ पूर्वी चंपारण मोतिहारी से हरिनारायण सिंह को संयुक्त महामंत्री तथा पंकज कुमार सिन्हा को उपाध्यक्ष (संघर्ष परिषद) के पद पर निर्वाचित किया गया।
सम्मेलन समस्तीपुर में जननायक करपुरी सभागार में 7 जनवरी से 9 जनवरी के बीच संपन्न हुआ । सम्मेलन में 19 प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें सरकार से एनपीएस रद्द कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, संविदा, आउटसोर्स, दैनिक वेतनभोगी, मौसमी बहाली पर रोक लगाने, सभी विभागों में लिपिकीय संवर्ग के संवर्ग नियमावली के पदोन्नति के लिए अनुपात निर्धारीत करते हुए पदोन्नति का पद सोपान निर्धारित करने, आवास भतें के स्लैब में बढ़ोतरी, नवगठित व अधिसूचित नगर निगम, नप अंतर्गत कार्यरत कर्मियों को परिवहन भते की स्वीकृति, नियमित पदोन्नति पर लगाई गई
रोक हटाकर प्राथमिकता पर ससमय पदोन्नति,50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मियो को अक्षमता के नाम पर जबरन सेवा से विमुक्ति आदेश रद्द करने, कार्य विभाग में कार्यभारित अवधि गणना, सेवांत लाभ व अन्य लाभ प्रदान करने, आयकर छूट की सीमा में बदलाव, सबों की सेवा नियमित करने , तकनीकी कर्मचारी की नियुक्ति अंकवार/ वर्षवार करने,
किसानों के साठ हुए समझौते को लागू करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने हड़ताल अवधि का अवकाश स्वीकृत कर वेतन भुगतान करने, सार्वजनिक क्षेत्र को निजीकरण करने पर रोक लगाने, सांप्रदायिकता पर रोक लगाने व धर्मनिरपेक्षता की रक्षा करने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति वापस लेने,
महंगाई पर रोक लगाने, सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली को मजबूत करने, श्रम कानूनो को समाप्त कर बनाए गए लेबर कोड कोड्स को वापस लेने, रिक्त पड़े लाखों पदो पर नियमित बहाली करने, इत्यादि अन्य प्रस्ताव शामिल है।
राज्य सम्मेलन में अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुभाष लांबा, राष्ट्रीय सचिव श्री एस श्रीकुमार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री शशिकांत राय, ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
अध्यक्ष के रुप में नीलम कुमारी,महामंत्री के रुप में श्री सुबेश सिंह, मानद सदस्य के रुप में श्री विश्वनाथ सिंह, सम्मानित अध्यक्ष के रुप में श्री शशिकांत राय, मुख्य संरक्षक के रुप में फूल कुमार झा, कोषाध्यक्ष के रुप में शैलेंद्र कुमार,सहायक महामंत्री के रुप में विपिन बिहारी राय, बाल कृष्ण मेहता आदि चुने गए।
पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिले से दोनों कर्मचारी नेताओं के चयन पर जिलेभर से कर्मियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त किया गया। शुभकामना व्यक्त करने वाले में सुदर्शन ठाकुर, रविरंजन कुमार मिश्रा,प्रभात कुमार वर्मा,केशव कुमार,राकेश कुमार,सत्येंद्र नाथ
तिवारी,शक्तिनाथ तिवारी, नवल किशोर पासवान, रामदेव उरांव, उमाशंकर सिंह,अरुण कुमार, अभय कुमार, विनय कुमार चुन्नू, निलेश कु. झा, दीपक कुमार, हरिओम शर्मा, अभय कुमार, विजय बहादुर सिंह, विजय कु. पिंटू, सुधीर प्रसाद, कामाख्या नारायण सिंह,
जयशंकर प्रसाद यादव, कृष्णमुरारी प्रसाद, वलीउर्रामान, राज कुमार श्रीवास्तव, बच्चा बिहारी सिंह, आलोक कुमार उमेश सिंह, कुमार सहित अनेकों विभाग के पदाधिकारी/ कर्मचारी गण आदि ने शुभकामनाएं व्यक्त किए।
उक्त आशय की जानकारी बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, पूर्वी चंपारण मोतिहारी के जिला मंत्री व नवनिर्वाचित राज्य संयुक्त महामंत्री हरिनारायण सिंह ने दी।