निकेता त्रिपाठी द्वारा भागवत कथा में श्रीकृष्ण के माखन चोरी की लीला पर कथा चर्चा झांकी
निकेता त्रिपाठी द्वारा भागवत कथा में श्रीकृष्ण के माखन चोरी की लीला पर कथा चर्चा झांकी
P9bihar news
राकेश कुमार सिंह,सोनपुर
सारण--- जिले के सोनहों ग्राम में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है।यह आयोजन परम संत गोपाल जी महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है। जिसमें वृंदावन धाम से पधारी परम पूजनीय पूज्या निकेता त्रिपाठी अपने सरस वाणी से समस्त क्षेत्र वाशियो को श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का रसपान करा रही है।
यज्ञ के समापन दिवस कथा के दौरान निकेता त्रिपाठी ने प्रभु श्रीकृष्ण के माखन चोरी लीला को बड़े ही सुन्दर श्रवण पान भक्तो को कराया ।व्यासजी ने बताया कि प्रभु श्रीकृष्ण जैसे ही थोड़े बड़े हुए तो वो अपने दिव्य दिव्य लीलाओं से सबको मोहित करने लगे ।उन्होंने बहुत ही सुंदर माखन चोरी लीला का दर्शन कराया वो गोपियो के घर जाते और उनकी मटकी को तोड़ देते और अपने ग्वाल बाल के साथ मिलकर माखन चोरी किया करते और गोपियो को भी उनके इस लीला से बहुत हर्ष प्राप्त होता था |
वहीं कथा में प्रभु श्रीकृष्ण के माखन चोरी की सुंदर सी झांकी भी दिखाई गई ।यज्ञ में विशाल मेला भी लगा हुआ है ।कथा सुनने रोज हजारों की संख्या में भक्त पधारते है। भागवत कथा का मंच संचालन नितिन त्रिपाठी के द्वारा किया जा रहा है। वहीं कथा में संगीत टीम अपने मधुर- मधुर भजनों से और झांकी टीम अपने कला से भक्तो का मन मोह रहे हैं।
मंच संचालक नितिन त्रिपाठी ने बताया कि सभी भक्त दीदी की कथाएं उनके यूट्यूब चैनल पूज्या निकेता त्रिपाठी में जाकर श्रवण कर सकते है और साथ ही फेसबुक और इंस्ट्राग्राम में भी फॉलो कर सकते है |
समापन दिवस के अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। वहीं मुख्य रूप से अध्यक्ष सुनील राय मुखिया ,सचिव बाबू साहेब मुखिया, कोषाध्यक्ष संजय तिवारी ,सदस्य अविनाश तिवारी,अजय तिवारी,प्रिंस तिवारी,नंद कुमार तिवारी,बब्बन तिवारी,विनय तिवारी,संतोष तिवारी, कमल गुप्ता,महेश गुप्ता,असर्फी राय,वीरेंद्र तिवारी,संजय राय,विनोद राय,प्रभु राय के साथ पिपरही,सोनहो गांव के लोग मौजूद रहे ।