मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सभी जरूरी चीजों के देख लें- उप विकास आयुक्त

मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सभी जरूरी चीजों के देख लें- उप विकास आयुक्त

मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सभी जरूरी चीजों के देख लें- उप विकास आयुक्त

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।
समाहरणालय स्थित एनआईसी से उप विकास आयुक्त समीर सौरभ के द्वारा सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ एवं लोक सभा आम निर्वाचन-2024 की तैयारियों की समीक्षा विडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी और निर्धारित समय सीमा के अन्दर सभी कार्यों को पूर्ण करा लेने का निदेश दिया गया।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चिन्हित किए गए मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर एएमएफ की सुविधा यथा- पेयजल, बिजली, रैम्प, शैचालय, मतदान कर्मियों के बैठने की व्यवस्था इत्यादी देख लें और उससे संबंधित प्रतिवेदन दो दिनों के अन्दर भेज दें।सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मतदान केन्द्र के आधार पर वाहन के आवश्यकता कर आकलन कर शीघ्र प्रतिवदेन भेज दें।

मतदान केन्द्रों का रूटचाट बनाने का निर्देश देते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि रूटचाट के साथ नजरी नक्सा का प्रतिवेदन जिला को उपलब्ध करा दें। रूटचाट बिल्कूल सटीक होना चाहिए, इसके लिए माइक्रो लेवल पर बूथ प्रोफाइल बनाना होगा। उप विकास आयुक्त ने बताया कि उन्होंनें संग्रामपुर के 30 से अधिक मतादन केन्द्रों का आज स्वयं भ्रमण कर स्थिति का आकलन किया। विद्यालय में एएमएफ की सुविधा पाई गई।

उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन के अतिरिक्त जिस सरकारी भवनों में मतदान केन्द्र बनाया गया है वहाँ विशेष रूप से सहायक निर्वाचन पदाधिकारी जरूर भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देख लेंगें। अगर कहीं कमी पाई जायगी तो वहाँ व्यवस्था संबंधित विभाग करायेंगें।उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक विधान सभा के स्तर पर कम से कम 12 स्थल/भवनों का चयन पारा मिलिट्री फोर्स के आवासन के लिए करेंगें।

वहाँ भी सभी सुविधाओं को देख लेंगें ताकि किसी को कोई परेशानी नहीं हो। विधान सभावार एवं प्रखण्ड स्तर निर्वाचन कार्यों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कोषांगों का गठन कर देने का निर्देश सभी एआरओ एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।उप विकास आयुक्त ने कहा कि कम्यूनिकेशन प्लान मजबूत बनाया जाए, इसमें सभी मतदान केन्द्रों के आस-पास के कम से कम पाँच लोगों का नाम, पता और मोबाईल जरूर डाला जाए ताकि मतादन के दिन इन लोगों से भी फिडबैक लिया जा सके।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी एआरओ नमांकन से संबंधित हैण्डबुक को सावधानी से पढ़ लें और सभी प्रक्रियाओं को ठीक से समझ लें। उन्होंने कहा कि अधिकतम 1500 मतदताओं के लिए एक मतदान केन्द्र बनाया जाना है इससे अधिक मतदाता किसी मतदान केन्द्र पर हैं तो सहायक मतदान केन्द्र संबंधित प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध करा दें।

बैठक में निदेश दिया गया कि निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारी ईभीएम संचालन कि प्रक्रिया समझ लें और उसके तकनीकी पहलुओं को जान लें।एआईसी में उप विकास आयुक्त के साथ सदर एसडीओ, डीसीएलआर सदर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, डीआईओ उपस्थित थे।