लूट कांड का सफल उद्भेदन 11 अभियुक्त गिरफ्तार

लूट कांड का सफल उद्भेदन 11 अभियुक्त गिरफ्तार

लूट कांड का सफल उद्भेदन 11 अभियुक्त गिरफ्तार

लूट कांड का सफल उद्भेदन 11 अभियुक्त गिरफ्ता

P9bihar news 


सत्येन्द्र कुमार शर्मा, सारण :- गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना अंतर्गत लूट की घटना का सफल उद्भेदन, पुलिस द्वारा 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।19 फरवरी 2023 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सासामुसा स्थित शिव मंदिर के पास कुछ अपराधकर्मी अवैध हथियारों से लैस होकर अपराध कारित करने की योजना बना रहे हैं । इस सूचना के आलोक में गोपालगंज पुलिस द्वारा  त्वरित कारवाई करते हुए छापामारी कर कुल 07 अभियुक्तों को एक मोटरसाइकिल तथा 04 अवैध आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार कर कुचायकोट थाना कांड संख्या 87 / 23 दर्ज किया गया।


कांड के अनुसंधान के क्रम में पता चला कि ये लोग भाड़े की सवारी बन कर तथा महिलाओं की मदद से मोहजाल में फंसा कर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देते थे। उनके निशानदेही पर कुचायकोट थाना कांड सं0 85 / 2023 में  लूटी गयी ब्रेजा कार तथा कार चालक का लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया एवं इस घटना में संलिप्त अन्य 04 अभियुक्तों (दो महिला अभियुक्त सहित) को भी गिरफ्तार किया गया।   


गिरफ्तार किए गए अभियुक्त पेशेवर अपराधी हैं  तथा इनका पूर्व का आपराधिक इतिहास भी रहा है।  

गिरफ्तार अभियुक्त के नाम :- 

(1 ) बंटी  पाण्डेय  थाना कोट (लूटे गए सामान की बिक्री कराने में सहयोगी)
 (2) इरसाद अली  थाना माझागढ़ (घटना में शामिल मुख्य अपराधी) 
(3) सुनित  कुमार थाना माझागढ़ (घटना  में शामिल मुख्य अपराधी)
(4) रबे  आलम थाना कुचायकोट (घटना में शामिल मुख्य अपराधी)
 (5 ) दानिश खान  थाना माझागढ़ (अपराध में सहयोगी चालक )
(6) अंकेश कुमार थाना उचकागावढ  (अपराध में सहायक) 
(7)  अंकुर कुमार उम्र  थाना उचकागांव (अपराध में सहायक)
(8) प्रेम कुमार थाना माझागढ़ (अपराध में सहायक) 
9) मुस्कान कुमारी थाना थावे (मोहजाल में फसाकर वाहन स्वामी को अपराधकारित होने वाले जगह तक लेकर आना) 
(10) जैनव खातुन , थाना नगर(मोहजाल में फंसाकर वाहन स्वामी को अपराधकारित होने वाले जगह तक लेकर आना )
(11) प्रशांत कुमार, थाना साहेबगंज जिला मुजफ्फरपुर। (लूटी गई गाड़ियों की बिक्री कराना)

बरामद सामानों की सूची:-

 एक ब्रेजा कार (कांड में लुटी गयी) 
 एक पिस्टल (सेमी आटोमेटिक 7. 65 एम० एम०)
02 देशी पिस्तौल (315 बोर का)
3 पिस्टल का गोली
2 देशी 315 बोर की गोली
1 एयरगन
3 चाकु
11 मोबाइल (जिसमें से लुट / चोरी के मोबाइल की जाँच की जा रही है

गिरफ्तार अभियुक्त बंटी पाण्डेय का आपराधिक इतिहास

(1) कुचायकोट थाना कांड स० 309 / 19 दि० 23.09.19 धारा 307/34 मा० द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट 
(2) कुचायकोट थाना कांड सं0 342 / 19 दि० 16.10.19 धारा 387 भा०द०वि०