पुलिस अलर्ट मशरक में डीएसपी द्वारा वाहन चेकिंग अभियान, नशेरियों पर खास नजर
बैजु कुमार साह
, मशरक ,सारण:- होली के दिन शनिवार को मशरक थाना क्षेत्र के सड़कों पर हुड़दंग करने वाले गायब रहें। होली के रंग में भंग डालने वालों के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रही मशरक बाजार समेत ग्रामीण इलाकों में शांति व्यवस्था कायम रहे,
इसको लेकर मशरक पुलिस पूरी तरह से सतर्क दिखी। होली पर्व को लेकर मशरक के महाराणा प्रताप चौंक पर मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा के निर्देश में थानाध्यक्ष राजेश कुमार, जमादार ओम प्रकाश यादव और एएलटीएफ टीम में जमादार अजय कुमार सिंह ने वाहन जांच और शराब के नशें मे वाहन चला रहे के जांच के लिए ब्रेन इथेलाइजर मशीन से जांच पड़ताल की गई।
पुलिस के द्वारा सभी गाड़ियों की बारी-बारी से तलाशी ली गई और चार चक्का से लेकर बाइक सवार लोगों की ब्रेन इथेलाइजर मशीन से जांच पड़ताल की गई की कोई नशें की हालत में तो वाहन नही चला रहा।मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि होली को लेकर सरकार ने काफी कुछ निर्देश जारी किए हैं।
जिसमें शराबबंदी कानून से लेकर आपराधिक गतिविधि पर सख्त नजर रखने का निर्देश दिया गया था साथ ही होली के दिन असामाजिक तत्वों द्वारा रोड पर हुड़दंगई और बाइकर्स पर पूरी सख्ती से पुलिस को निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में मशरक पुलिस प्रशासन जगह-जगह अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में लगा रहा हैं।
डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-90 और 73 पर लगातार सड़क दुघर्टना में वृद्धि देखी जा रही है इसलिए आप लोगों से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करें, नशें की हालत मे गाड़ी न चलाएं, बाइक पर ट्रिपल राइडिंग न करें, बिना हेलमेट दोपहिया न चलाएं, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन न चलाएं। ऐसा करने पर वाहन सवार शख्स की जान को खतरा हो सकता है।