बिहार में फेक न्यूज और अफवाहों पर नकेल कसेगा EC, लोकसभा चुनाव के दौरान रहेगी पैनी नजर

बिहार में फेक न्यूज और अफवाहों पर नकेल कसेगा EC, लोकसभा चुनाव के दौरान रहेगी पैनी नजर

बिहार में फेक न्यूज और अफवाहों पर नकेल कसेगा EC, लोकसभा चुनाव के दौरान रहेगी पैनी नजर

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार का कार्यालय काफी मुस्तैद हो गया है। चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान फेक न्यूज और अफवाहों पर नकेल कसने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के कार्यालय में फेक न्यूज़ और अफवाहों पर नकेल कसने के लिए सोशल मीडिया सेल का गठन किया गया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से फैलने वाली फेक न्यूज और अफवाह एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आई है। भ्रामक जानकारी को रोकने के लिए निर्वाचन विभाग में अलग से सोशल मीडिया सेल गठित किया है जो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन तकनीक का प्रयोग करके भ्रामक खबरों और अफवाहों पर नजर रख रही है।

लिया जाएगा इसके लिए राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से भी मदद ली गई है और वहां से सोशल मीडिया एक्सपर्ट कर्मियों को चुनाव आयोग के कार्यालय में प्रतिनियुक्ति किया गया है। लोकसभा चुनाव के पूरे प्रक्रिया के दौरान यह टीम फेक न्यूज की पहचान कर उसे रिपोर्ट करेगी। निर्वाचन विभाग द्वारा सोशल मीडिया में प्रसारित होने वाले किसी भी अफवाह और फेक न्यूज के बारे में जानकारी मिलते ही तत्काल एक्शन लिया जाएगा।

खबरों की जांच कर सही तथ्यों को सबसे पहले विभाग के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स में लगाया जाएगा। चुनाव आयोग की ओर से जानकारी दी गई है कि यदि मामला गंभीर होगा तो प्रशासनिक स्तर पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग की ओर से इस संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया गया है और उन्हें इस संबंध में एसओपी प्रेषित कर दिया गया है।