विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यशाला का आयोजन
विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यशाला का आयोजन
200 शिक्षकों को पौधा भेंट कर सम्मानित
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग मोतिहारी द्वारा जी डी गोयनका स्कूल के सभागार में पर्यावरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने किया।
अपने उद्घाटन में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा की वृक्षों को अपना मित्र बनाएं इसे कटने से बचाएं और भविष्य में आने वाले संकट के लिए अभी से सतर्क होकर प्रत्येक व्यक्ति पेड़ अवश्य लगाएं। इन्होंने सम्मानित होने वाले शिक्षकों को बधाई देते हुए अपनी ऊर्जा का सदुपयोग कर उदाहरण प्रस्तुत करने की अपील की।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस प्रवीण कुमार ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र की धरोहर है वह चाहे तो हर क्षेत्र को सुंदर बना सकते हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि शिक्षक हमारे गौरव है प्रत्येक माह 12 शिक्षकों का चयन कर सम्मानित किया जाता है आज भी 24 शिक्षकों को विशेष सम्मान दिया जा रहा है।
जबकि 200 शिक्षकों को पौधा भेंट कर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया गया। मंचीय अतिथि में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साहेब आलम, हेम चंद्र, नितिन कुमार गौरव, अखिल वैभव सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने पावर पॉइंट के माध्यम से शिक्षकों को बच्चों से जुड़ाव और गतिविधियों की जानकारी दी। सम्मानित होने वाले विशेष सम्मान के तहत शिक्षकों को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह, पुष्प एवं सम्मान पत्र भेंट किया गया।
जबकि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपस्थित 200 से भी अधिक शिक्षकों को वृक्ष भेंट कर उसे अपने स्कूल या घर में लगाने की अपील के साथ सम्मानित किया गया।आज के एक दिवसीय कार्यक्रम के दोनों सत्रों का संचालन कल्याणपुर प्रखंड के शिक्षक एवं साहित्यकार डॉ सतीश कुमार साथी ने किया।