विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

P9bihar news 


प्रमोद कुमार शर्मा 
मोतिहारी। शहर के मिस्कौट सिटी पोस्ट ऑफिस के नजदीक स्थित जनसेवा फिजियोथेरेपी एवं दर्द निवारण क्लिनिक में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर नि:शुल्क दर्द निवारण चिकित्सा शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन हड्डी रोग विशेषज्ञ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ० कुमार सौरभ, न्यूरो सर्जन डॉ० प्रदीप कुमार एवं क्लिनिक के निदेशक फिजियोथेरेपिस्ट डॉ० गोपाल कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

निःशुल्क शिविर में पहुंचे हुए कमर दर्द, गर्दन दर्द, साइटिका, घुटना के दर्द, कंधा जाम होना तथा नस रोग से परेशान पचास मरीजों का मुफ्त चेकअप एवं ईलाज जन सेवा फिजियोथेरेपी एवं दर्द निवारण क्लिनिक के निदेशक डॉ० गोपाल के द्वारा किया गया।


जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यूरो सर्जन डॉ० प्रदीप कुमार ने बताया की स्पाइन इंजूरी एवं लकवा उपचार एवं पुनर्वास में फिजियोथेरेपी की कारगर साबित होता है। वहीं हड्डी रोग विशेषज्ञ कुमार डॉ० सौरभ ने जानकारी देते हुए कहा कि हड्डी के दर्द के उपचार में तथा हड्डी के ऑपरेशन के बाद फिजियोथेरेपी की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी दिया।


इस अवसर पर डॉ० सुशील कुमार, डॉ० निरंजन सागर, डॉ० नवीन श्रीवास्तव, कुन्दन कुमार सिंह, स्वेता कुमारी, रंधीर कुमार, चन्दन जयसवाल, सचिन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।