चरिहारा राम जानकी शिव मंदिर के वर्षगांठ पर महाशिवरात्रि 28 फरवरी को अखंड अष्टयाम
प्रितम सिंह,
मशरक सारण :- मशरक प्रखण्ड के चरिहारा राम जानकी शिव मंदिर के प्रांगण में मंदिर कार्यकारिणी की बैठक मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष सह सारण जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस बैठक में मंदिर पूजा समिति के सभी सदस्य के साथ-साथ ग्रामीण जनता उपस्थित रहे। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राम जानकी मंदिर के प्रथम वर्षगांठ महाशिवरात्रि के दिन 28 फरवरी को 24 घंटा का अखंड अष्टयाम आयोजित किया जाएगा ।
इस अखंड अष्टयाम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों के उपस्थिति में अखंड अष्टयाम आयोजन हेतु राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक आयोजन समिति का गठन किया गया।
इस आयोजन समिति के देख रेख में अखंड अष्टयाम हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा । इस बैठक में मुख्य रूप से ब्रजमोहन सिंह, विनय कुमार सिंह शिक्षक, दिलीप सिंह, मुद्रिका सिंह, अखिलेश सिंह, राहुल सिंह, शशि राज, रामकिशोर साह, उमाशंकर सिंह
अवकाश प्राप्त सैनिक, मनी सिंह , आर्मी कैंटीन के संचालक रंजन कुमार सिंह, राजा कुमार, बृज किशोर सिंह, भोला सहनी, प्रभु सहनी, झगरू साह , ध्रुव बाबा के साथ-साथ ग्राम के सभी सम्मानित जनता उपस्थित रहे।