डिब्बाबन्द दूध छोड़ें  माताएं अपना दूध पिलाएं

डिब्बाबन्द दूध छोड़ें  माताएं अपना दूध पिलाएं

डिब्बाबन्द दूध छोड़ें  माताएं अपना दूध पिलाएं

P9bihar news 


प्रमोद कुमार शर्मा 
मोतिहारी। रूलही पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-83, 84, 85 और 165 में वार्ड सदस्य जानकी देवी और किशोरी देवी के नेतृत्व में सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (सी3) संस्था के सहयोग से विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित कर महिलाओं को स्तनपान कराने के लिए जागरूक किया गया।

इसमें धात्री माताओं सहित अन्य महिलाओं को शपथ दिलाई गई कि हम सभी स्तनपान कराएंगे, डिब्बा बंद दूध का सेवन बच्चों को नहीं कराएंगे, 02 वर्ष तक के बच्चे को स्तनपान कराएंगे। वार्ड सदस्य जानकी देवी ने बताया कि हमें सभी कामों के साथ-साथ इस तरीके के समाजिक कार्यों में भी भाग लेकर समुदाय को जागरूक करना होगा।

डिब्बा दूध छोड़कर कम से कम छह माह तक बच्चों को मां का दूध पिलाना होगा। रूलही पंचायत के मुखिया मदन मोहन दास ने बताया गया कि आज जरूरत है डिब्बा के दूध को बंद कर मां का दूध पिलाने के प्रति  जागरूकता हो। मुखिया ने अपनी पंचायत के धात्री महिलाओं को शपथ दिलाया और पंचायत में स्तनपान के लिए प्रेरित किया।