आम जनता से मित्रवत व्यवहार रखते हुए शान्ति बहाल करें:- रविन्द्र कुमार, डीआईजी

आम जनता से मित्रवत व्यवहार रखते हुए शान्ति बहाल करें:- रविन्द्र कुमार, डीआईजी


बैजु कुमार साह

मशरक, सारण :- सारण रेंज के डीआईजी द्वारा मशरक थाना का निरीक्षण कर आवश्यक  दिशा-निर्देश दिया गया।
सारण रेंज के डीआइजी रविन्द्र कुमार ने मशरक थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआइजी ने मशरक थाना पुलिस पदाधिकारियों एवं चौकीदारो का परिचय ले आवश्यक जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान मढ़ौरा एसडीपीओ इन्द्रजीत बैठा, मशरक पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद, मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार सहित थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी तथा दफादार-चौकीदार उपस्थित रहे।

डीआईजी के आगमन को लेकर मशरक थाना को दुल्हन की तरह सजाया गया था। 
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि शराब माफियाओं पर विशेष रूप से नजर रखें। हर हाल में शराब जप्त करें तथा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजें।

उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति ब्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर हर गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। थाना क्षेत्र में शांति ब्यवस्था बनाए रखे एवं लंबित मामलों को शिध्र निष्पादन करे व क्षेत्र में अमन चैन तथा शांति ब्यवस्था कायम रखने का सख्त आदेश दिया और शराब मामलों में कहीं भी कोई शिकायत आती है तो सख्त कानूनी कारवाई की जाय

अपने अपने थाना क्षेत्र में कही भी शराब माफियाओं या शराब विक्रेता कहीं नजर आ रहे हैं तो उसपर सख्त कानून कारवाई करते हुए छापामारी अभियान चला जाए।

और शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। डीआईजी ने कहा कि यह भी कहा पुलिस प्रशासन आम जनता के साथ मित्रता पूर्वक ब्यवहार करें और कानून का सही निष्पादन करें साथ ही वारंटियो को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।