दहेज उन्मूलन पर आधारित फ़िल्म बियाह होखे त अईसन की होगी शूटिंग अक्टूबर मे

दहेज उन्मूलन पर आधारित फ़िल्म बियाह होखे त अईसन की होगी शूटिंग अक्टूबर मे

दहेज उन्मूलन पर आधारित फ़िल्म बियाह होखे त अईसन की होगी शूटिंग अक्टूबर मे


•इस फ़िल्म में छः ब्यूरोक्रेट्स के अलावे दो बड़े राजनेता समेत आठ छोटे बड़े राजनीतिज्ञ अभिनय कर रहे हैं।

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०। युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट की फ़िल्म गंगा माई जइसन भऊजी हमार, जियरा ले गईल चोर एवं कहिया अईबs बबुआ हमार के निर्माण के बाद नवीनतम हिन्दी फिल्म "चम्पारण सत्याग्रह" रिलीज के बाद अक्टूबर में बिहार सरकार के दहेज उन्मूलन अभियान से प्रेरित एवं दहेज की सच्ची घटना पर आधारित एवं दहेजमुक्त सामूहिक विवाह हेतु प्रेरित फ़िल्म "बियाह होखे त अईसन" की शूटिंग शुरू होगी।

भारत मे फ़िल्म इतिहास में पहली बार बड़े एवं भव्य कैनवास पर एक साथ 500 वर- वधुओं की शादी एवं लाखों की भीड़, हाथी- घोड़े, बैंड बाजे के दृश्यों के साथ क्लाइमेक्स फिल्माई जा चुकी है। फ़िल्म में शादी के पांचवे दिन बिटिया को ससुराल वालों द्वारा जला दिए जाने पर अस्पताल में मरते- मरते पिता से समाज मे फैली दहेज रूपी कुप्रथा को दूर करने का वचन लेने के परिणाम स्वरूप दहेजमुक्त सामूहिक विवाह हेतु मुखर आवाज़ बुलंद करती फ़िल्म "बियाह होखे त अईसन" फ़िल्म में पिता की सशक्त भूमिका स्वयं डा. राजेश अस्थाना ने निभाई है।

महामहिम राष्ट्रपति स्व. प्रणब मुखर्जी से सम्मानित फिल्मकार डा.राजेश अस्थाना द्वारा लिखित, अभिनीत एवं निर्देशित "बियाह होखे त अईसन" में कलाकारों के अलावे छः ब्यूरोक्रेट्स ने अभिनय कर दहेज के खिलाफ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करेंगे। डा.अस्थाना ने बताया कि तकनिकी कारणों से ऊन अधिकारियों के नाम नही बताए जा रहे हैं। गौरतलब है कि इस फ़िल्म में छः ब्यूरोक्रेट्स के अलावे दो बड़े राजनेता समेत आठ छोटे बड़े राजनीतिज्ञ भी अभिनय कर रहे हैं।

 फ़िल्म में निर्माता ई. युवराज, छायाकार अशोक माही, गीतकार डा.राजेश अस्थाना, संगीत स्नेहाशीष शिबुदेब, स्थिर छाया रिंकू गिरी तो संपादन मुंबई में बिहार के चर्चित फ़िल्म संपादक प्रेम आकाश एवं साउंड डिजाइन प्रेम कुमार के हैं। वही मुख्य सहायक निर्देशक चन्दन झा, प्रोडक्शन कंट्रोलर राममणि एवं चंदेश्वर, रूप सज्जा माइकल का है।