वार्षिक प्रशिक्षा शिविर का पांचवा दिन

वार्षिक प्रशिक्षा शिविर का पांचवा दिन

वार्षिक प्रशिक्षा शिविर का पांचवा दिन

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
मुंशी सिंह महाविद्यालय परिसर में पिछले 02 नवंबर से चल रहे एन.सी.सी.संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षा शिविर के पांचवें दिन आज कैडेटों को एस. एल.आर.(सेल्फ लोडिंग राइफल और एंसास राइफल को खोलने जोड़ने,हैंडलिंग करने था इससे फायर करने के तरीके अनुभवी उस्तादों द्वारा कैडेटों को बताए गए।

विदित हो कि एन.सी.सी.कैडेटों को आर्म्स ट्रेनिंग के अंतर्गत भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी हथियारों के संचालन से संदर्भित प्रशिक्षण देने की परंपरा रही है ताकि युद्ध काल में वे सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे सकें और उनके दांत खट्टे कर सकें।वहीं आज ड्रिल के क्लास के दरम्यान कैडेटों को तेज चाल से दायां बायां मुड़ना  और सैल्यूट करने का तरीका सिखलाया गया।आज कैडेटों को मैप सेट करने का भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

उन्हें टीम बिल्डिंग के गुर भी बतलाए गए।फिजिकल ट्रेनिंग के प्रशिक्षक सूबेदार टी.बी.रामजली ने उन्हें पी.टी.,हवलदार रेशम राना ने उन्हें ड्रिल,हवलदार फुर्वा लांबा ने शस्त्र मैप रीडिंग और एन.सी.सी.पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से उन्हें गेम्स और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संदर्भित टिप्स दिए। कैंप कमांडेंट कर्नल आर.के.शर्मा और सूबेदार मेजर तूल बहादुर रंजय सभी किस्म

के प्रशिक्षण की देखभाल पूरी तत्परता से कर रहे हैं।कैंप अगले चार दिनों तक और चलेगा और आगे और कई विषयों से कैडेटों को वाकिफ कराया जाएगा।यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूर्व एन.सी.सी.पदाधिकारी कैप्टन(डॉ.)अरुण कुमार ने दी है।