अंचल अधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं निरीक्षण
अंचल अधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं निरीक्षण
सत्येन्द्र कुमार शर्मा,
सारण:- जिले के बनियापुर अंचल व प्रखंड के समीपवर्ती सरेया पंचायत में अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम द्वारा जाँच किया गया। इस दौरान कृषि सलाहकार चंदन कुमार को पंचायत भवन में अनुपस्थित पाया गया। वहां मौजूद ग्रामीण दयाशंकर साह, विजय महतो आदि ने बताया कि पी० आर०एस और ग्रामीण आवास सहायक पंचायत भवन पर नही आते हैं।
सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना, मनरेगा, आरटीपीएस, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनवितरण प्रणाली का दुकान, समेकित बाल विकास परियोजना के तहत केंद्र संख्या 37 एवं 38 के अलावा कई योजना का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
खास तौर पर वार्ड सांख्य 03 में ग्रामीणों के आरोप छ: महीनों से जलआपूर्ति बाधित बताया गया । इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित वार्ड (पूर्व एवं वर्तमान) दोनों को समझा कर यथाशीघ्र जलापूर्ति लोगों को करने के लिए आस्वस्त किया।
वार्ड संख्या 06 के वर्तमान अनुरक्षक एवं वार्ड सदस्य के बीच चल रहे मामलों को संज्ञान में लेते हुए मामला निष्पादित किया गया।
इस अवसर पर पीआरएस चन्दन कुमार, लालमोहन राम, कार्यपालक सहायक अमित कुमार, प्रदीप सोनी, सुजीत महतो, कन्हैया साह,विश्वकर्मा पाठक, चंदन राम, मुक्कू खरे, मिथिलेश शर्मा, प्रभाकर खर्रे , पलटू साह, आदि समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।