बॉलीवुड निर्माता निर्देशक श्रीमान मिश्रा, नाम ही पहचान है
बॉलीवुड निर्माता निर्देशक श्रीमान मिश्रा, नाम ही पहचान है
बॉलीवुड निर्माता निर्देशक श्रीमान मिश्रा, नाम ही पहचान है
रविशंकर मिश्रा
मोतिहारी
बॉलीवुड निर्माता निर्देशक श्रीमान मिश्रा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है । एक वक्त था जब पद्मा खन्ना कि फिल्म को देखने के लिए काफी मस्कत करनी पड़ी थी । लेकिन कुछ ही दिनों बाद अपनी ही फिल्म में पद्मा खन्ना को निर्देशित करने का अवसर भी प्राप्त हुआ था
80के दशक में निर्माता निर्देशक श्रीमान मिश्रा अपने घर बेतिया से मुंबई गए थे और वहां निर्माता निर्देशक प्रकाश झा के सहायक निर्देशक के तौर पर अपने कैरियर कि शुरुआत किया था । फिल्म दामुल से लेकर बंदिश तक सहायक निर्देशक के तौर पर काम करने के बाद 1994 में पहली बार भोजपुरी टीवी सीरियल सास ननद भौजाई बनाकर दमदार उपस्थिति दर्ज कि । जो सुपर हिट साबित हुई । उसके बाद फिल्म चंपारण के गाव का निर्माण किया । जिसे राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा गया । उसके बाद निर्माता निर्देशक श्रीमान मिश्रा ने फिल्म मीठा जहर का निर्माण किया जो सुपर हिट साबित हुई । फिर निर्माता निर्देशक श्रीमान मिश्रा ने फिल्म गोनू झा का निर्माण किया
जिसे काफी सराहा गया
आज श्रीमान मिश्रा बॉलीवुड के बेहतरीन और टैलेंटेड डायरेक्टर प्रोड्यूसर में शुमार है । वो हमेशा ही अपनी फिल्मों के साथ एक्सपेरिमेंट करते है । और दर्शकों को कुछ अलग देखने के लिए मोटीवेट करते है ।यही कारण है कि उनके नाम से ही दर्शक उनकी फिल्म देखने के लिए थिएटर दौड़े चले जाते है
हालांकि श्रीमान मिश्रा को ये मुकाम यू ही नहीं मिली ,शोहरत और मुकाम हासिल करने के लिए उन्होंने दूरदर्शन कि नौकरी भी छोड़ी । लगभग 10साल तक निर्माता निर्देशक प्रकाश झा के साथ सहायक निर्देश के तौर पर काम किया
निर्माता निर्देशक श्रीमान मिश्रा को राजनीती में भी काफी दिलचस्पी रहती है । इससे पूर्व में भी बेतिया लोक सभा से एवं चनपटिया विधान सभा से किस्मत आजमा चुके है लेकिन सफलता नहीं मिली थी
लेकिन 2024के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के एक मजबूत उम्मीदवार हो सकते है
निर्माता निर्देशक श्रीमान मिश्रा इन दिनों अपनी फिल्म "गांधी का चंपारण"को लेकर काफी व्यस्त है
इस फिल्म कि शूटिंग अप्रैल महीने में चंपारण के विभिन्न लोकेशनों पर शूट होगी । इस फिल्म में रवीश ,हीना दुबे ,दिव्यांशी, आशुतोष राणा , सिराज शिंदे,अवतार गील प्रतिभा शर्मा ,समेत कई नामचीन कलाकार एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे। फिल्म गांधी का चंपारण का गीत रुस्तम घायल ने लिखा है
जबकि संगीत दिया है शिशिर युवान ने