बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के घोषित परिणाम मेंं चिकित्सक पुत्री दरोगा

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के घोषित परिणाम मेंं चिकित्सक पुत्री दरोगा

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के घोषित परिणाम मेंं चिकित्सक पुत्री दरोगा

P9bihar news 


सत्येन्द्र कुमार शर्मा,

सारण :- दिघवारा प्रखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक डॉ. त्रिलोकी नाथ पण्डित की पुत्री नीलम कुमारी ने बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा विगत 24 अप्रैल की आयोजित दरोगा भर्ती की संयुक्त परीक्षा एवं बाद में हुई शारीरिक परीक्षा के उपरांत बिहार पुलिस के एस आई कि परीक्षा मेंं उतीर्ण हुई है।

इस बाबत डॉ. त्रिलोकी नाथ पंडित ने बताया कि नीलम ने प्रथम प्रयास में ही यह सफलता हासिल कर ली है।वहीं उसके उतीर्ण होने पर उनके परिजनों समेत उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर है।

सीमावर्ती गरखा प्रखण्ड के मैकि गांव निवासी एवं सी. डी.लैब गरखा के संचालक डॉ.त्रिलोकी नाथ पंडित के पुत्री की इस सफलता पर उन्हें बधाई देने वालो में मुख्य रूप से डॉ. रौशन कुमार ,अनिल कुमार शिक्षक सुनील कुमार सिह, युवा नेता तनुज कुमार, सौरभ ,नीरज कुमार आदि शामिल है।