बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा की समीक्षा बैठक आयोजित
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा की समीक्षा बैठक आयोजित
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में डॉ राधाकृष्णन भवन में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद पटना के द्वारा आयोजित होने वाली औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा आईटीआईसीएटी 2022 के सफल आयोजन हेतु केंद्राअधीक्षक प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
12 जून 2022 को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 1:15 बजे तक पूर्वी चंपारण जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 8001 परीक्षार्थी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा आईटीआईसीएटी 2022 में भाग लेंगे।परीक्षा को स्वच्छ निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में संचालन कराने तथा परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी के द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर 200 मीटर की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है।उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संबंधित दिशानिर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराते हुए परीक्षा को संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।किसी भी परीक्षार्थी के लिए परीक्षा कक्ष में अपने साथ कैलकुलेटर स्लाइड रूल ग्राफ पेपर चार्ट और किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा मोबाइल फोन ,पेजर, एटीएम कार्ड एवं घड़ी आदि रखना वर्जित होगा ।परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग के पश्चात ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा ।
महिला परीक्षार्थी की फ्रिस्किंग महिला पुलिस पदाधिकारी एवं महिला पदाधिकारी ही करेंगी।इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला नजारत शाखा पदाधिकारी सभी सुपर जोनल दंडाधिकारी जोनल दंडाधिकारी सभी केंद्राधीक्षक सभी स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।